Mumbai: गुड़ी पड़वा के दिन मुंबईकरों को मिलेगी बड़ी सौगात, 2 नई मेट्रो लाइनें होंगी शुरू, ट्राफिक और लोकल की भीड़ से मिलेगा छुटकारा
मुंबई मेट्रो (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: लाखों मुंबईकरों (Mumbai) के लिए इस साल का गुड़ी पड़वा का पर्व बेहद खास होने वाला है. दरअसल देश की आर्थिक राजधानी को अपना पहला पूर्व से पश्चिम जाने वाला मुंबई मेट्रो (Mumbai Metro) वन कॉरिडोर मिलने के लगभग आठ साल बाद दो नई मेट्रो लाइनें (Metro Lines) मिलने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2 अप्रैल को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) दोनों नई मेट्रो लाइनों का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद यह आम जनता के लिए आंशिक रूप से खोल दिया जाएगा. Pune Metro: उद्घाटन के बाद आज मेट्रो सेवा का पहला दिन, मेट्रो की शुरुआत की पुणे निवासियों में खुशी

मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) आयुक्त एसवीआर श्रीनिवास ने न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस को बताया कि दो नई लाइनें (मेट्रो 2ए और मेट्रो 7) अप्रैल की शुरुआत में चालू हो जाएंगी और जल्द ही इसकी सटीक तारीख की घोषणा की जाएगी. दोनों लाइनें पूरी तरह से एलिवेटेड हैं और मेट्रो-2ए, दहिसर पश्चिम से डीएन नगर (अंधेरी पश्चिम) तक और मेट्रो-7, दहिसर पूर्व से अंधेरी पूर्व तक चल रही है. इससे उत्तर-पश्चिमी उपनगरों में लोगों को अत्यधिक लाभ होगा.

माना जाता है कि एमएमआरडीए ने परियोजना के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त की अंतिम मंजूरी हासिल कर ली है, जो वाणिज्यिक संचालन शुरू करने के लिए अक्टूबर 2021 से कई अस्थायी समय सीमा को पार कर गई है.

मेट्रो-7 33.50 किमी लंबी है, जिसमें 29 स्टेशन पूरी तरह से पूर्ण होंगे और मेट्रो-2ए 18 किमी लंबी होगी, जिसमें 17 स्टेशन मार्ग में होंगे. वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, वेस्टर्न रेलवे उपनगरीय खंड, एसवी रोड और लिंक रोड के समानांतर चलने वाली, दो नई मेट्रो लाइनों का उद्देश्य लोकल ट्रेनों में एक तिहाई तक भीड़ और सड़क की भीड़भाड़ को कम करना है.

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट के साथ पिछले मई में इन दो लाइनों के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाने के लगभग 10 महीने बाद विकास किया है.

बता दें कि पहला एलिवेटेड 11.4 किमी लंबा कॉरिडोर, मुंबई मेट्रो वन ब्लू लाइन 1 का उद्घाटन 8 जून 2014 को किया गया था, जो मुंबई के पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों में वसोर्वा-अंधेरी-घाटकोपर को जोड़ता है.