मुंबई: महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अंडरवर्ल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में आज गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले ईडी की टीम ने एनसीपी नेता से लंबी पूछताछ की थी. गिरफ्तारी के बाद एनसीपी नेता की जेजे हॉस्पिटल में मेडिकल जांच कराई गई. उनकी मेडिकल जांच रिपोर्ट पूरी तरह ठीक आई जिसके बाद मंत्री को PMLA कोर्ट में पेश किया गया. अब नवाब मलिक को कोर्ट ने 8 दिन के लिए ईडी की रिमांड पर भेजा है. दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने NCP नेता नवाब मलिक को किया गिरफ्तार.
सुनवाई के दौरान ईडी ने कोर्ट से नवाब मलिक की रिमांड के लिए 14 दिन की हिरासत मांगी थी. कोर्ट ने 8 दिन के लिए नवाब मलिक को ईडी की रिमांड पर भेजा है. अब मलिक 3 मार्च तक ईडी की कस्टडी में रहेंगे.
ED की कस्टडी में भेजे गए मंत्री नवाब मलिक
Mumbai | Special PMLA court sends Maharashtra minister and NCP leader Nawab Malik to Enforcement Directorate custody till 3rd March, in connection with Dawood Ibrahim money laundering case pic.twitter.com/jsKwV5ErdI
— ANI (@ANI) February 23, 2022
ईडी ने बुधवार को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और अन्य से जुड़े एक पीएमएलए मामले में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को गिरफ्तार किया. ईडी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने कहा कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और अन्य से जुड़े पीएमएलए मामले में मनी ट्रेल पाया गया है. ईडी के सूत्रों ने यह भी दावा किया है कि उन्हें कुछ रियल एस्टेट परियोजनाओं में नवाब मलिक के बेनामी निवेश का विवरण मिला है.
मलिक को कथित तौर पर दाऊद के भाई इकबाल कासकर के बयान के आधार पर तलब किया गया था. सूत्रों ने कहा कि कासकर के बयान में कुछ भूमि सौदों का जिक्र है, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें समन जारी किया गया था.
ईडी की एक टीम सुबह करीब पांच बजे मलिक के घर गई थी और कुर्ला जमीन सौदे में कथित तौर पर माफिया के दागी होने के मामले में उन्हें पूछताछ के लिए ले गई थी. मंत्री की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र में सियासी भूचाल आ गया है. विपक्ष इस गिरफ्तारी की आलोचना कर रहा है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग कर रही है.