Solapur Man Dies of Suspected Heart Attack: मुंबई विधायक निवास में बीती रात 65 वर्षीय चंद्रकांत धोत्रे की हार्ट अटैक से मौत हो गई. चंद्रकांत धोत्रे सोलापुर के रहने वाले थे और बीजेपी विधायक विजय देशमुख के लिए आवंटित कमरे नंबर 408 में ठहरे हुए थे. वे कानूनी मामलों से संबंधित काम के लिए अपने भाई के साथ मुंबई आए थे.
सीने में दर्द की शिकायत के बाद तबियत बिगड़ी
सोमवार रात को अचानक चंद्रकांत धोत्रे को सीने में दर्द महसूस हुआ. कमरे में ठहरे अन्य कार्यकर्ताओं ने उन्हें तुरंत जीटी अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची, और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई. यह भी पढ़े: Chitrakoot Heart Attack Video: चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे स्टेशन पर शख्स को आया हार्ट अटैक, कई देर तक तड़पता रहा, रेलवे प्रशासन पर खड़े हुए सवाल
समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने पर पिता की गई जान
चंद्रकांत धोत्रे की मौत के बाद बेटे विजय धोत्रे ने बताया कि पिता की तबियत बिगड़ने के बाद उन्होंने कई बार एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन समय पर सेवा नहीं मिली, जिससे उनके पिता की असामयिक मृत्यु हुई. उन्होंने कहा कि विधायक निवास के पास एंबुलेंस की बेहतर व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.
मामले में ADR दर्ज
मरीन ड्राइव पुलिस ने इस मामले में एक दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की है, और प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई. वहीं चंद्रकांत धोत्रे की मौत के बाद अंतिम कानूनी प्रकिया कर पुलिस ने उनके शव को सोलापुर भेज दिया, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा.












QuickLY