मुंबई, 23 अक्टूबर : मुंबई (Mumbai) के एंटॉप हिल इलाके से ऐसी सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां पति ने पत्नी की हत्या (Wife Murder) सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसे उसके चरित्र पर शक था. मामला पारिवारिक विवाद से शुरू हुआ और देखते-देखते जघन्य अपराध में बदल गया. यह घटना एंटॉप हिल के प्रतीक्षा नगर इलाके की है. पुलिस के अनुसार, आरोपी का नाम रामसिंगार यादव (40) है, जबकि मृतका की पहचान चंदा देवी यादव (27) के रूप में की गई है. दोनों के बीच पिछले कई महीनों से विवाद चल रहा था.
पुलिस के अनुसार, आरोपी को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े और कहासुनी होती रहती थी. बुधवार की रात दोनों के बीच फिर एक बार मामूली बहस हुई, लेकिन इस बार यह बहस खून में बदल गई. बहस के दौरान गुस्से में आकर रामसिंगार ने चंदा की बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई के दौरान चंदा बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी. हालत बिगड़ता देख आरोपी उसे पास के अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद चंदा देवी को मृत घोषित कर दिया. यह भी पढ़ें : Kushinagar Bus Accident: छठ महापर्व पर जयपुर से घर लौट रहे यात्रियों की बस पलटी, 22 घायल
घटना की जानकारी मिलते ही वडाला टीटी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी रामसिंगार यादव को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच मनमुटाव चल रहा था. रामसिंगार यादव अकसर अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था और इसी शक की वजह से घर में आए दिन झगड़े होते थे. फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है और आगे की जांच जारी है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि वारदात के समय घर में और कोई मौजूद था या नहीं. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह परिवार अक्सर झगड़े करता था, लेकिन किसी ने यह नहीं सोचा था कि बात हत्या तक पहुंच जाएगी. पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिवार से पूछताछ की जा रही है.












QuickLY