मुंबई (Mumbai) के वर्ली इलाके में एक बैंक कर्मचारी (Bank Official Killed) की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. जहां एक 31 साल के युवक की पहले गला रेतकर हत्या की गई. उसके बाद लाश के 12 टुकड़े कर उसे बैग में बंद कर नाले में फेंक दिया गया. मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब नेरल पुलिस ने वर्ली पुलिस को कॉल कर के बताया कि एक शख्स की लाश टुकड़ों में मिली है. जिसे एक बैग में बंद कर के फेंका गया है. जांच के दौरान शव बैंक कर्मचारी सुशील कुमार सरनाईक (Sushil kumar Sarnaik) ) का निकला. जो 13 दिसंबर से लापता था. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, वर्ली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक सुखलाल वर्पे ने कहा, सुशील कुमार सरनाईक ने अपनी मां को बताया कि वह अपने सहयोगियों के साथ पिकनिक के लिए जा रहा था और रविवार (13 दिसंबर) शाम तक वापस आ जाएगा.
सुशील कुमार सरनाईक जब 13 दिसंबर को घर नहीं लौटा तो उसकी मां चिंतित हुई. उसके बाद उन्होंने बेटे की तलाश में उसके मित्रों को फोन कर पूछा. लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. जिसके बाद सुशील की मां ने पुलिस स्टेशन पहुंची और गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने मामलें की जांच शुरू कर दी. इस दौरान बैग में एक लाश मिलने के बाद पुलिस ने जांच तेज की और बैग पर लगी पर्ची के आधार पर उन्होंने आरोपियों को दबोच लिया.
पुलिस ने इस मामले में चार्ल्स नाडर (41) और उसकी पत्नी सलोमी (31) से इस मामलें की जांच शुरू की. जिसके बाद पुलिस ने थोड़ी दबिश तो चार्ल्स नाडर ने सच्चाई उगल दी. चार्ल्स नाडर ने बताया कि सुशील कुमार सरनाईक उसके घर पर पार्टी में आया था. दरअसल सुशील कुमार सरनाईक और सलोमी दोनों पुराने दोस्त थे. Palghar: एकनाथ शिंदे के खिलाफ काला जादू करने के आरोप में दो तांत्रिक गिरफ्तार.
इस दौरान जब शराब पी रहे थे तो सलोमी के चरित्र पर सुशील कुमार सरनाईक ने तंज कसा. जिसके बाद चार्ल्स नाडर का गुस्सा सातवे आसमान पर पहुंच गया. उसने चाकू से सुशील का गला काट दिया और बाद में अपनी पत्नी के मदद से उसकी लाश को टुकड़ों में काटकर बैग में भरकर नालें में फेंक दिया.