Mumbai Rains Update: भारी बारिश के कारण देश की आर्थिक राजधानी के कई इलाकों में पानी भर गया है और जनजीवन अस्त-व्यस्त है. सड़कों पर जलभराव से यातायात बाधित है. बरसात से मुंबईकरों (Mumbaikar) की परेशानी बढ़ गयी है. दूसरी तरफ मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले 48 घंटों में महाराष्ट्र (Maharashtra) के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के उत्तर में कम दबाव का क्षेत्र बनने से मानसून और अधिक मजबूत हुआ है.
मौसम विभाग का दावा है कि उत्तरी कोंकण में अगले 48 घंटे के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है. कई हिस्सों में बारिश सामान्य से ज्यादा और कहीं भीषण बारिश हो सकती है. इसके साथ ही पालघर (Palghar), ठाणे (Thane), मुंबई (Mumbai), रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुगढ़ में भारी बारिश होने की संभावना है. बारिश के मद्दे नजर बीएमसी ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है. यह भी पढ़े-मुंबई: बाढ़ में फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस में महिला को हुई प्रसव पीड़ा, सुरक्षित निकाला गया
Heavy Rainfall Warning for Mumbai City and Suburbs
As per warning from IMD about extremely heavy rainfall on 28th July 2019 citizens to note and avoid venturing around sea. For any assistance please dial 1916 helpline.
Regards.
Municipal Commissioner#MumbaiRains
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) July 27, 2019
गौरतलब है कि शनिवार को भारी बारिश के चलते महालक्ष्मी एक्सप्रेस (Mahalaxmi Express) रेलवे ट्रैक पर फंस गई थी. एनडीआरएफ समेत अन्य टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था. बचाव कार्य के लिए वायुसेना के हेलिकॉप्टर की भी मदद ली गई थी.
इन राज्यों में भी हो सकती है भारी बारिश.
बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक आज कोंकण, गोवा और गुजरात में भारी बारिश का अनुमान है. मध्य महाराष्ट्र और पूर्वी राजस्थान में भी भारी बारिश का अनुमान है. पश्चिमी एमपी, छत्तीसगढ़, पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. कोस्टल कर्नाटक,कोस्टल आंध्र प्रदेश,सौराष्ट्र, कच्छ, झारखंड के कुछ इलाकों में भी भारी बारिश का अनुमान है. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र: पुणे में भारी बारिश से सड़कें पानी-पानी, जलभराव के कारण सेंट्रल रेलवे के मुंबई डिवीजन में 2 ट्रेनें रद्द, 9 डायवर्ट
ज्ञात हो कि इससे पहले शुक्रवार को मुंबई (Mumbai) में भारी बारिश के चलते कुल 28 उड़ान प्रभावित हुई थी. इनमें से 11 फ्लाइट को कैंसल कर दिया गया था. 8 उड़ानें आखिरी समय में लैंडिंग कैंसल कर कुछ समय बाद दोबारा लैंड हुई थी. वहीं 9 का रूट डायवर्ट किया गया था.