मुंबई: बाढ़ में फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस में महिला को हुई प्रसव पीड़ा, सुरक्षित निकाला गया
पीड़ित महिला (Photo Credits IANS)

मुंबई के वांगनी में शनिवार के दिन बाढ़ के पानी में करीब 18 घंटे तक फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस (Mahalaxmi Express) ट्रेन में नौ महीने की एक गर्भवती महिला (Pregnant woman) को प्रसव पीड़ा हुई. महिला के घबराए परिजनों ने डी-1 बोगी से तत्काल अपील भेजकर उसे तुंरत अस्पताल में पहुंचाने की मदद मांगी. गभर्वती महिला की पहचान रेशमा कांबले के रूप में की गई है, यह महिला प्रसव के लिए मुंबई से कोल्हापुर जा रही थी, लेकिन शुक्रवार की शाम से यह ट्रेन थाने में बाढ़ के पानी में फंसी हुई थी.

कुछ अपुष्ट रिपोर्टों में यह कहा गया है कि ट्रेन में ऐसी ही नौ और महिलाएं भी हैं जो गर्भावस्था के विभिन्न चरणों से गुजर रही हैं। ऐसे में ये महिलाएं भी काफी परेशान हैं और मदद का इंतजार कर रही हैं. थलसेना, वायुसेना, नौसेना और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने चारों ओर से 3-5 फीट पानी में फंसे ट्रेन से लगभग 1,500 यात्रियों को बचाने के लिए सबसे बड़े बचाव अभियानों में से एक की शुरुआत की है. यह भी पढ़े: कड़ी मशक्कत के बाद महालक्ष्मी एक्सप्रेस से सुरक्षित निकाले गए सभी यात्री, NDRF, नेवी और एयरफोर्स ने चलाया था संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन

ठाणे के संरक्षक मंत्री एकनाथ गायकवाड़ इन बचाव अभियानों का जायजा लेने के लिए बदलापुर पहुंचे और उन्होंने कहा कि रक्षा और एनडीआरएफ के अलावा आसपास के सभी शहरों, गांवों में भी यात्रियों की मदद करने के लिए अपने बचाव दल भेजे हैं.