महाराष्ट्र: मुंबई (Mumbai Rain) और आसपास के उपनगरीय इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए बारिश (Heavy Rain) एक बार फिर आफत बन गई है. लगातार हो रही भारी बारिश से जगह-जगह पर जलभराव (Water Logging) की स्थिति बनी हुई है. सड़कें जलमग्न हो गई हैं, कई लोगों के घरों और दफ्तरों में पानी घुस गया है. बारिश का असर ट्रैफिक पर भी देखने को मिल रहा है. जलजमाव से कई उड़ाने रद्द हुई हैं, जबकि मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन (Local Trains) सेवाएं भी इससे प्रभावित हुई हैं. मौसम विभाग ने शुक्रवार को ही बारिश को लेकर ठाणे और पुणे में ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. मुंबई, ठाणे और रायगढ़ में भारी बारिश की संभावना जताई गई, जबकि पालघर में 28 जुलाई को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है.
मूसलाधार बारिश की वजह से मुंबई के सेंट्रल लाइन (Central Line) की ट्रेन सेवाएं बाधित हुई हैं. बारिश के चलते जलभराव की स्थिति को देखते हुए सेंट्रल रेलवे (Central Railway) के मुंबई डिवीजन (Mumbai Division) में 2 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि 9 ट्रनों को डायवर्ट कर दिया गया है.
सेंट्रल रेलवे के मुंबई डिवीजन में 2 ट्रेनें रद्द, 9 डायवर्ट-
Central Railway: 3 trains short terminated, 2 trains cancelled, & 9 trains diverted due to heavy rainfall and water logging on Mumbai Division of Central Railway. pic.twitter.com/TTXBpEgwPg
— ANI (@ANI) July 27, 2019
उधर, पुणे (Pune Rain) में भी लगातार हो रही बारिश से लोगों की परेशानी बढ़ती दिखाई दे रही है. यहां भारी बारिश के चलते सड़कें पानी-पानी हो गई हैं. सड़कों पर जलभराव के कारण लोगों को आवाजाही में खासी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है. यह भी पढें: भारी बारिश से फिर थमी मुंबई की रफ्तार, सड़कें और रेलमार्ग जलमग्न, 17 उड़ानें डायवर्ट
पुणे में भारी बारिश से सड़के पानी-पानी-
Maharashtra: Pune receives heavy rainfall pic.twitter.com/o8mo9FMP8h
— ANI (@ANI) July 27, 2019
गौरतलब है कि भारी बारिश के चलते जगह-जगह पानी जमा हो जाने से जन-जीवन, अस्त-व्यस्त हो गया है. हालांकि मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, लोगों को बारिश से फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है, क्योंकि अगले कुछ घंटों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.