भारी बारिश से फिर थमी मुंबई की रफ्तार, सड़कें और रेलमार्ग जलमग्न, 17 उड़ानें डायवर्ट
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

मुंबई (Mumbai) के लोगों के लिए बारिश एक बार फिर आफत बनकर आई है. भारी बारिश से मायानगरी एक बार फिर पानी-पानी हो गई है. शुक्रवार शाम से हो रही लगातार बारिश के कारण कई उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं, जो अपने निश्चित समय से करीब एक घंटे की देरी से उड़ान भरेंगी. मुंबई एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में बताया कि पिछले 2 घंटे की बारिश की वजह से लगभग सभी उड़ानें औसतन आधे घंटे विलंब से उड़ान भर रही हैं. जानकारी के मुताबिक 17 उड़ानों को डायवर्ट किया गया है.

इससे पहले महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को ठाणे और पुणे में ऑरेंज अलर्ट जारी किया था.पूर्वानुमान के मुताबिक, राजधानी मुंबई समेत ठाणे और रायगढ़ में भारी बारिश की संभावाना है. इसके पहले 26 और 28 जुलाई के लिए पालघर में रेड अलर्ट जारी किया जा चुका है.

भारी बारिश से सायन में जलभराव- 

माटुंगा में जलभराव- 

भारी बारिश से मुंबई के हिस्सों में जलभराव- 

जलजमाव के चलते मुंबई के कई इलाकों में ट्रैफिक पर भी असर देखने को मिला. मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम लगा रहा. वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर बांद्रा से लेकर कांदिवली की तरफ ट्रैफिक धीमा रहा. बारिश का असर मुंबई की लाइफ-लाइन कही जाने वाली लोकल पर भी पड़ा है.