Mumbai Rains: मुंबई से सटे कल्याण, ठाणे और नवी मुंबई में भारी बारिश, बदलापुर में बिजली गुल 
Mumbai rains | File image | (Photo Credits: PTI)

मुंबई. मुंबईकरों को फिलहाल बारिश (Mumbai Rains) से राहत मिलती नहीं दिख रही है. मंगलवार देर शाम अचानक हुई बरसात से एक बार फिर मुंबईकर परेशान हो गए है. बताना चाहते है कि मुंबई से सटे कल्याण (Kalyan), ठाणे (Thane), डोंबिवली (Dombivli), अंबरनाथ (Ambernath), उल्हासनगर(Ulhasnagar), बदलापुर (Badlapur) में तेज बारिश जारी है.

तेज बारिश के चलते बदलापुर (Badlapur) में बिजली गुल हो गई है. बीएमसी (Brihanmumbai Municipal Corporation) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से बारिश को लेकर लोगों को अलर्ट किया है. जिसमे मंगलवार रात बारिश की चेतावनी दी गयी है. यह भी पढ़े-मुंबई-ठाणे समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बरसात के बाद सोशल मीडिया (Social Media) यूजर्स ने ट्विटर पर ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की-

बदलापुर में बादल फटा?

आखिर बरसात का सीजन कब खत्म होगा?

कल्याण, ठाणे, नवी मुंबई में भारी बारिश-

आधी रात तक जारी रहेगी बारिश-

ज्ञात हो कि भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी)  ने इससे पहले शुक्रवार-शनिवार के लिए भारी बारिश और आंधी-तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया था. लेकिन इस दौरान बहुत ही कम बारिश मुंबई में हुई थी. हालांकि आईएमडी ने पुणे और कोंकण रीजन के लिए सोमवार के लिए बारिश बारिश का अलर्ट जारी किया था.