मुंबई: मायानगरी मुंबई (Mumbai) में शनिवार सुबह से ही शुरू बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. जिसकी वजह से शनिवार से ही मुंबईकरों को जल जमाव की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं रविवार को एक दिन बाद भी मुंबई में बारिश शुरू है. जो यह बारिश थम नहीं रही है. इस बीच मुंबईवासियों की मुसीबत दोपहर में और बढ़ सकती है. क्योंकि इस तेज बारिश के बीच मौसम विभाग (IMD) ने दोपहर में समुद्र में हाई टाइट (High Tide) आने को लेकर अनुमान जाहिर किया है.
इस भारी बारिश के बीच मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि समुद्र में रविवार को दोपहर में हाई टाईट आ सकता है. जिसकी लहरे करीब 4.5 मीटर ऊंची उठ सकती है. इसलिए लोगों को जहां तक बाहर जाने की जरूरत न हो तो वे बाहर जाने से बचे. समुद्र में हाई टाइट आने को लेकर मछुवारों को भी समुद्र में नही जाने को लेकर अलर्ट किया गया है. यह भी पढ़े: Mumbai Rains: रविवार को भी जारी है भारी बारिश, सड़कों पर जमा पानी, रेल-बस सेवा प्रभावित
India Meteorological Department (IMD) Mumbai: Rainfall to continue with gusty winds. High tide of 4.5 m plus today afternoon, and surcharged Mithi River.
Avoid outing as far as possible, the sea will be rough, fisherman warnings, heavy rainfall warnings have been issued in place.
— ANI (@ANI) August 4, 2019
मुंबई के बाहर भी भारी बारिश
मुंबई में दो दिन से भारी बारिश तो शुरू है ही वहीं मुंबई से बाहर महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. नासिक में देखा गया कि भारी बारिश से नासिक के त्र्यंबकेश्वर मंदिर में ( Trimbakeshwar Temple) बारिश का पानी घुस गया हैं.
#WATCH: Flooding in premises of Trimbakeshwar Temple in Nashik following incessant rainfall. #Maharashtra pic.twitter.com/e2RVbAOeFx
— ANI (@ANI) August 4, 2019
बता दें कि इस भारी बारिश से मुंबई रेल सेवा, बस सेवा, हवाई यातायात पर असर पड़ा है. जिसकी वजह से मुंबई की जन जीवन अस्तव्यस्त करके रहे दिया है. यह बारिश सिर्फ मुंबई में ही नहीं हो रही है बल्कि मुमाबी समेत थाणे, नवी मुंबई, कल्याण इन प्रमुख इलाकों में भी शनिवार सुबह से ही बारिश हो रही है. जो यह बारिश इसी तरफ से रविवार को पूरे दिन रही तो लोगों की मुसीबतें और भी बढ़ा देगी.