Mumbai MHADA Lottery 2024: महाराष्ट्र गृहनिर्माण क्षेत्र विकास प्राधिकरण ( म्हाडा) के मुंबई बोर्ड सपनों की नगरी मुंबई में 2030 घरों के लिए लॉटरी निकालने जा रही हैं. जिसके लिए 9 अगस्त से ही आवेदन की प्रकिया शुरू है. इन प्रमुखे घरों के लिए शनिवार शाम यानी 14 सितम्बर तक 75,571 से ज्यादा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए हैं. हालांकि आवेदन अभी भी जारी है जो 19 सितंबर तक चलेगी.
MHADA ने बताया कि अब तक के प्राप्त आवेदन में करीब 55,000 आवेदनों के साथ Earnest money deposit (अस्थायी राशि) जमा की गई है) फिलहाल आवेदन अभी भी जारी हैं. जिसमें महज तीन दिन और बचा है. ऐसे में सपनों की नगरी मुंबई में घर खरीदने का सपना देख रहा है वह 19 सितंबर ताकि आवेदन कर लॉटरी की प्रकिया में शामिल हो सकता है. लॉटरी प्रकिया में शामिल होने के लिए आवेदक RTGS/NEFT के जरिए दीपोजित की राशि जमा करनी होगी. यह भी पढ़े: Mumbai MHADA Lottery 2024: मुंबई में म्हाडा का घर खरीदने का सुनहरा मौका, दीवाली से पहले घोषित होगी लकी ड्रॉ, जानें आवेदन की अंतिम डेट
ऐसे में जो म्हाडा का घर खरीदने का सपना देख रहे हैं. वे बोर्ड की अधिकारिक वेबसाईट housing.mhada.gov.in पर जाकर जरूरी दस्तावेज जमाकर आवेदन आकर सकते हैं. आवेदन के बाद अंतिम सूची 27 सितंबर, 2024 को शाम 6 बजे म्हाडा की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित होगी. जिसके बाद कोई भी आपत्ति या दावा 29 सितंबर, 2024 को दोपहर 12 बजे तक ऑनलाइन जमा किया जा सकता है. स्वीकृत आवेदनों की अंतिम सूची 3 अक्टूबर, 2024 को शाम 6 बजे उसी वेबसाइट पर पोस्ट की जाएगी.
जानें कितने देने होंगे पैसे:
Category | Annual family income slabs in Mumbai, Nagpur, Pune | Annual family income slabs in rest of Maharashtra | Carpet area |
Economically Weaker Section (EWS) | Rs 6 lakh | Rs 4.5 lakh | 30 sqm |
Low Income Group (LIG) | Rs 9 lakh | Rs 7.5 lakh | 60 sqm |
Mid Income Group (MIG) | Rs 12 lakh | Rs 12 lakh | 160 sqm |
High Income Group (HIG) | above Rs 12 lakh | above Rs 12 lakh | 200 sqm |
8 अक्टूबर को जारी होगी म्हाडा लॉटरी
म्हाडा की तरफ से तय किए गए आवेदन की अंतिम तारीख के बाद 8 अक्टूबर को लॉटरी जारी होगी.
म्हाडा के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, आवेदन के अंतिम दिन यानी 19 सितंबर तक आवेदकों की संख्या 1 लाख के करीब पहुंचने की उम्मीद है.
डब्बावालों और चर्मकार समुदाय के लिए बनेंगे घर:
मुंबई में घर का सपना साकार करने के लिए महाराष्ट्र के डिप्टी देवेंद्र फडणवीस ने बीते हफ्ते शुक्रवार को ऐलान किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तीन साल में डब्बावालों और चर्मकार समुदाय के सदस्यों के लिए 12,000 घर बनाए जाएंगे. डिप्टी फडणवीस ने कहा कि आवासीय योजना के लिए निर्माताओं के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.