Mumbai MHADA Lottery 2024 on housing.mhada.gov.in: महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) मुंबई में 2,030 घरों के लिए अगले महीने लॉटरी निकालने जा रही है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 9 अगस्त दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है. लेकिन मुंबई में म्हाडा का फ़्लैट खरीदने का सपना देखने वाले लोगों को आवेदन करने में काफी दिक्कत आ रही है. क्योंकि पिछले दो दिन से लॉटरी ऐप ठीक से काम ही नहीं कर रहा है. जिससे उन्हें आवेदन के लिए काफी समय लग रहा है.
म्हाडा में विक्रोली, मलाड, गोरेगांव, पवई ,वडाला, गोरेगांव , बोरिवली इन प्रमुख इलाकों में अगले महीने सितम्बर में जो 2,030 घरों के लिए लॉटरी निकालने जा रही है. उन घरों के लिए आवेदन की प्रकिया ऑनलाइन हैं. ऐसे में आवेदन करते समय लोग जब ऐप पर अपने दस्तावेज लोड कर रहे हैं तो आवेदन की प्रकिया फेल हो जा रहा है. या उसमें काफी समय लग रहा है. लोकसत्ता की रिपोर्ट के अनुसार ऐप ठीक से काम नहीं करने की वजह से तीन दिन में सिर्फ एक हजार आवेदन अभी तक आये हैं. जो काफी कम हैं. यह भी पढ़े: Mumbai MHADA Lottery 2024: मुंबई में घर खरीदने का सुनहरा मौका, म्हाडा लॉटरी के लिए ये डाक्यूमेंट्स है जरुरी
दरअसल आवेदन स्वीकार करने के लिए प्रत्येक बोर्ड द्वारा न्यूनतम 45 दिन का समय दिया जाता है.लेकिन इस बार मुंबई बोर्ड ने सिर्फ 26 दिन का समय दिया है. ऐसे में लोग परेशान हैं कि इतने कम समय में दस्तावेज कैसे जमा करें.
जानें म्हाडा के अधिकारियों ने क्या कहा:
ऐप ठीक काम नहीं का रहा है. इसके बारे में लोगों ने मुंबई म्हाडा बोर्ड के संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया. जिस उन उन्होंने स्वीकार किया है कि ऐप में कुछ तकनीकी दिक्कतें हैं. लेकिन दस्तावेज़ों के सत्यापन सुनिश्चित करने के लिए ऐप में कुछ बदलाव किए गए हैं. अधिकारियों ने कहा कि दस्तावेजों के सत्यापन में तेजी लाने के लिए ऐप में आवश्यक बदलाव करने पर काम चल रहा है. जो जल्द ही कर लिया जायेगा. वहीं लोगों की तरफ से मांग है कि तारीख बढ़ाई जाये. जिस पर अधिकारियों ने कहा आवेदन-स्वीकृति अवधि बढ़ाने का निर्णय म्हाडा उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी होगी. ना की उनकी
2,030 घरों के लिए 13 सितंबर को जारी होगी लॉटरी:
आवेदन जमा होने के बाद म्हाडा 2,030 घरों के लिए 11 सितंबर को आवेदकों की अंतिम सूची जारी करेगी. जिसके दो दिन बाद 13 सितंबर सुबह 11 बजे लॉटरी के नतीजे जारी होंगे. जिसके बाद ही पता चल पायेगा कि म्हाडा में घर खरीदने का सपना देख रहे लोगों में लॉटरी में किसका नाम आया.