Mumbai Metro: मुंबई में आनेवाले दिनों में यात्रियों काफी सुविधा मिलनेवाली है. इसी साल के आखिर में शहर में चार नई मेट्रो लाइन शुरू हो सकती है. इसके साथ ही स्मार्ट ट्रैवल ऐप 'मुंबई वन' के शुरू होने से यात्रियों काफी सुविधा होगी. जो यात्रा को पहले से कहीं ज्यादा सुविधाजनक और तकनीकी रूप से उन्नत बना देगा.मुंबई वन ऐप यात्रियों को मेट्रो, लोकल ट्रेन, मोनोरेल और बस सेवाओं की एक ही जगह पर योजना बनाने, टिकट बुक करने और भुगतान करने की सुविधा देगा. इस ऐप में 11 परिवहन सेवाएं एकीकृत की जाएंगी, जिनमें शामिल हैं. ये ऐप मुंबई के सभी ट्रांसपोर्ट में काम में आएगा.
सभी मेट्रो लाइन्स, मोनो रेल, बेस्ट,टीएमटी, केडीएमटी, एमबीएमटी और एनएमएमटी की बसों में यात्री इस कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है. ये भी पढ़े:Mumbai Metro: मुंबई में पांचवीं मेट्रो लाइन जल्द होगी शुरु, जानें कैसा होगा रूट और कितने होंगे स्टेशन?
इस ऐप की खासियतें
इस ऐप की कई खासियतें होगी. जिसमें मैप के जरिए मार्ग ढूंढने की सुविधा,मल्टीमॉडल ट्रैवल के लिए एक ही क्यूआर कोड,लाइव अपडेट,एसओएस की इमरजेंसी सेवाएं ,पेपरलेस और डिजिटल यात्रा का अनुभव इससे यात्रियों को मिलेगा.
एमएमआरडीए बना रहा है विशाल मेट्रो नेटवर्क
एमएमआरडीए मुंबई और इसके आसपास के क्षेत्रों में कुल 12 मेट्रो लाइनों का निर्माण कर रहा है.इस पूरे नेटवर्क की कुल लंबाई होगी 337.1 किलोमीटर.
वर्तमान स्थिति:
4 मेट्रो लाइनें (कुल 58.9 किमी) पहले से चालू
8 मेट्रो लाइनें (165.7 किमी) निर्माणाधीन
जानिए कौन सी मेट्रो लाइन कब होगी शुरू
मेट्रो लाइन 9 (रेड लाइन): दहिसर से मीरा-भायंदर
लंबाई: 10.5 किमी एलिवेटेड
खुलने की संभावना: दिसंबर 2025 तक दहिसर से काशीगांव (4.5 किमी)
स्थिति: 98% कार्य पूर्ण
यह लाइन 2A और लाइन 10 से जुड़कर यात्री सुविधा को बढ़ाएगी
मेट्रो लाइन 2B (येलो लाइन): DN नगर से मंडाले
लंबाई: 23.64 किमी एलिवेटेड
प्रमुख स्टेशन: BKC, कुर्ला, चेंबूर
संभावित उद्घाटन: 2025 के अंत तक मंडाले से डायमंड गार्डन तक (5.4 किमी)
स्थिति: 78% कार्य पूर्ण, ट्रायल रन जारी
मेट्रो लाइन 3 (एक्वा लाइन): कोलाबा से SEEPZ (पहली अंडरग्राउंड मेट्रो)
पहले चरण में मई 2025 में 9.77 किमी चालू
अगला चरण: अगस्त 2025 तक कफे परेड से आरे तक 11.57 किमी
स्थिति: 99.86% सिविल वर्क पूरा
मेट्रो लाइन 4 और 4A (ग्रीन लाइन): वडाला से कसरवडवली और गाईमुख
लंबाई: कुल 35.32 किमी
संभावित उद्घाटन: 2026 की शुरुआत तक गाईमुख से कैडबरी जंक्शन (10 स्टेशन)
स्थिति: 84% कार्य पूर्ण
मंडाले डेपो बनेगा भारत का सबसे बड़ा मेट्रो ट्रेनिंग सेंटर
एमएमआरडीए ने मंडाले मेट्रो डिपो का निर्माण पूरा कर लिया है, जहां पर देश का सबसे बड़ा मेट्रो ट्रेनिंग सेंटर बनाया गया है.यह केंद्र अत्याधुनिक सिम्युलेटर से सुसज्जित है और नए कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने तथा मौजूदा स्टाफ को स्किल्स में उन्नत करने का कार्य करेगा.यह केंद्र प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत भारत सरकार के स्किल डेवेलपमेंट लक्ष्य को भी मजबूती देगा.
2025 के बाद मुंबई का सफर होगा तेज, स्मार्ट और सुरक्षित
मुंबई का यातायात अब डिजिटल और मल्टीमॉडल सिस्टम की ओर तेजी से बढ़ रहा है.नए मेट्रो कॉरिडोर, एकीकृत ऐप और आधुनिक ट्रेनिंग से यात्री अनुभव और सुविधा दोनों में ज़बरदस्त सुधार होने की उम्मीद है. अगर सब कुछ योजना के अनुसार रहा, तो 2025 के अंत तक मुंबईकरों के लिए सफर पहले से कहीं ज्यादा आसान और स्मार्ट हो जाएगा.













QuickLY