Mega Block on Sunday, April 28, 2024: मुंबई लोकल ट्रेन सेंट्रल और हार्बर लाइन पर मेगा ब्लॉक के चलते कल रहेगी प्रभावित, जानें वेस्टर्न का हाल, चेक डिटेल्स
Credit- Twitter X

इंजीनियरिंग और मेंटेनेंस के कार्यों के लिए मुंबई में 28 अप्रैल को सेंट्रल और हार्बर की लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहेगी. इसको लेकर सेंट्रल रेलवे के मुंबई डिवीज़न ने अधिकारिक घोषणा कर दी है. इस मेगा ब्लॉक के अंतर्गत सेंट्रल लाइन पर ठाणे से कल्याण के लिए चलनेवाली स्लो  लोकल, अप और डाउन सुबह 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक बंद रहेगी. इसके अलावा हार्बर लाइन पर सीएसएमटी -चुनाभट्टी -बांद्रा अप और डाउन लाइन्स सुबह 11.10 से लेकर शाम 4.40 तक ब्लॉक रहने की वजह से लोकल ट्रेनों की सेवाएं बंद रहेगी. ट्रांसहार्बर , उरण और वेस्टर्न लाइन पर कोई मेगा ब्लॉक नहीं रहेगा. यह भी पढ़े :Mumbai-Pune Expressway: टायर फटने से प्राइवेट बस में लगी आग,36 यात्रियों की बाल -बाल बची जान -Video

डीआरएम मुंबई  ने किया ट्वीट  :