![Mumbai Local Trains Update: शिक्षा से जुड़े टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टॉफ के लिए बड़ी राहत, महाराष्ट्र सरकार के अनुरोध के बाद मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर करने की मिली इजाजत Mumbai Local Trains Update: शिक्षा से जुड़े टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टॉफ के लिए बड़ी राहत, महाराष्ट्र सरकार के अनुरोध के बाद मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर करने की मिली इजाजत](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/11/unnamed-3-12-380x214.jpg)
मुंबई: कोरोना महामारी को लेकर महाराष्ट्र (Maharashtra) भी दूसरे अन्य राज्यों की तरह परेशान हैं. लेकिन पिछले कुल हफ़्तों से कोरोना के मामले में काफी कमी आई हैं. इसी को देखते हुए दूसरे अन्य राज्यों की तरह महाराष्ट्र सरकार दीवाली बाद 9 वीं से लेकर 12 वीं तक के स्कूल खुलने जा रहीं हैं. ऐसे में स्कूल आने को लेकर स्कूल के शिक्षको के साथ ही टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टॉफ को परेशानियों का सामना ना करना पड़े. राज्य सरकार ने रेलवे मंत्रलाय से इनके लिए मुंबई की लोकल ट्रेन (Mumbai Local Train) में सफर करने की इजाजत मांगी थी. जिनके मांग को रेलवे मंत्रलाय मानते हुए शिक्षकों के साथ ही टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टॉफ को स्कूल आने जाने के लिए लोकल ट्रेन में सफर करने के लिए इजाजत दे दी हैं.
पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि महाराष्ट्र सरकार ने शिक्षकों के साथ ही नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए के लिए उपनगरीय ट्रेनों में सफर करने को लेकर अनुमति मांगी थी. रेल मंत्रलाय ने उनकी मांगी को मानते हुए शिक्षकों को उपनगरीय ट्रेनों में सफर करने के लिए इजाजत दे दी हैं. लेकिन उन्हें सफर के दौरान स्टेशन पर अपना वैध पहचान पत्र साथ में रखना अनिवार्य होगा. यह भी पढ़े: Mumbai Local Train Resumption: मुंबई की लोकल ट्रेन में यात्रा के लिए आम लोगों को जल्द मिल सकती है इजाजत, सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा- केंद्र से चल रही है बात
On the request of Maharashtra govt, permission has been granted by Railway Ministry, to school teachers & other non-teaching staff of schools to travel by suburban train services with immediate effect. Valid identity cards are necessary for entry at stations: Western Railways PRO
— ANI (@ANI) November 13, 2020
बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से मार्च महीने से ही स्कूल बंद हैं. जिसके बाद से आम लोगों के लिए लोकल ट्रेन बंद हैं. लेकिन बाद में केंद्र सरकार आवश्यक सेवाओं के लिए काम करने वाले लोगों को बाद में इजाजत दी दी थी. वहीं अब शिक्षाओं को भी लोकल ट्रेन सेवा में सफर के लिए इजाजत दे दी गई है. हालांकि महाराष्ट्र सरकार की तरफ से केंद्र से आम लोगों के लिए लोकल ट्रेन सेवा शुरू किये जाने की बातचीत चल रही है.