मुंबई. माहिम स्टेशन (Mahim Station) के नजदीक मुंबई लोकल ट्रेन (Mumbai Local Train) का एक डिब्बा बुधवार को पटरी से उतर गया. हालांकि एक घटना में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. इस हादसे के बाद अंधेरी-सीएसएमटी (Andheri-CSMT), अंधेरी-पनवेल (Andheri-Panvel) रूट की सेवा फिलहाल बंद हो गयी है. जानकारी की अनुसार यह पूरी घटना सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर घटी. रेलवे (Railway) की तरफ से बताया गया कि बांद्रा (Bandra) की तरफ का तीसरा डिब्बा पटरी से उतरा है.
इस घटना की खबर मिलते ही वेस्टर्न रेलवे (Western Railway) के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. वेस्टर्न रेलवे की तरफ से कहा गया है कि हार्बर लाइन की सेवाएं अगली सूचना मिलने तक बंद रहेंगी. यह भी पढ़े-मुंबई: ठाणे में लोकल ट्रेन के 2 डिब्बे पटरी से उतरे, ट्रांसहार्बर लाइन ठप्प
बता दें कि सीएसएमटी (CSMT) से लेकर पनवेल (Panvel) तक की सेवाएं चल रही है. इस हादसे के बाद प्रशासन ने जांच के आदेश दिए है. ऐसी खबर है कि फिलहाल वडाला (Wadala) से बांद्रा (Bandra) तक ट्रेन की सेवाएं चल रही है.
गौरतलब है कि इससे पहले अगस्त महीने में लोकल ट्रेन के दो डिब्बे ऐरोली (Airoli) स्टेशन के करीब पटरी से उतर गए थे. जिसके बाद ट्रांस-हार्बर लाइन की सेवा ठप्प हो गयी थी.