Mumbai Local Accident: मुंबई लोकल की भीड़ ने ली फिर एक की जान, अंबरनाथ में महिला ट्रेन के दरवाजे से गिरी नीचे, हुई मौत
मुंबई शहर की लोकल में रोजाना लाखों यात्री सफ़र करते है. दिनभर लोकल ट्रेनों में भीड़ रहती है. इस भीड़ के कारण हादसे भी होते है और लोग अपनी जान भी गंवा देते है. ऐसा ही एक हादसा अंबरनाथ रेलवे स्टेशन के पास हुआ.
Mumbai Local Accident: मुंबई शहर की लोकल में रोजाना लाखों यात्री सफ़र करते है. दिनभर लोकल ट्रेनों में भीड़ रहती है. इस भीड़ के कारण हादसे भी होते है और लोग अपनी जान भी गंवा देते है. ऐसा ही एक हादसा अंबरनाथ रेलवे स्टेशन के पास हुआ. एक महिला को ट्रेन के अंदर जाने के लिए जगह ही नहीं मिली, जिसके कारण महिला लोकल के दरवाजे पर ही खड़ी हो गई , लेकिन उसका हाथ फिसल गया और वो नीचे गिर गई.
आनन फानन में महिला को गंभीर हालत में हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन महिला की मौत हो चुकी थी. मृतक का नाम ऋतुजा गणेश जंगम है. वो कर्जत में रहती थी. बताया जा रहा है की घटना रात को साढ़े आठ बजे के दौरान हुई. जानकारी के मुताबिक़ महिला ठाणे की एक ट्रेवल्स कंपनी में जॉब करती थी. ठाणे से कर्जत ट्रेन से लौटते समय अंबरनाथ रेलवे स्टेशन में भीड़ के धक्के के कारण वो नीचे उतरकर फिर ट्रेन में चढ़ी, लेकिन ट्रेन के अंदर जाने के लिए जगह नहीं थी, जिसके कारण वो दरवाजे पर ही खड़ी रही. ये भी पढ़े:Mumbai Local Train Accident: डोंबिवली से लोकल ट्रेन में चढ़े आईटीआई छात्र की गिरने से हुई मौत, भीड़ होने से दरवाजे में खड़ा होकर कर रहा था सफ़र
जब ट्रेन अंबरनाथ रेलवे स्टेशन से ट्रेन छुटी तो कुछ ही दुरी पर महिला का हाथ छुट गया और वो नीचे गिर गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को उल्हासनगर के सरकारी हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे. लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बता दें की 5 बजे के बाद सेंट्रल लाइन पर कल्याण और खोपोली जानेवाली ट्रेनों में पैर रखने की भी जगह नहीं होती. ये ट्रेनें जब सीएसएमटी से निकलती है तो ठाणे स्टेशन पर पहुंचने पर इन ट्रेनों में दरवाजे पर खड़े होने की भी जगह नहीं होती है. जिसके कारण कई लोग जान हथेली पर रखकर दरवाजे पर लटककर सफ़र करते है. जिसके कारण इनके साथ हादसे होते है.