Mumbai Loan App Fraud: मुंबई में एक 25 साल की महिला के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी और उत्पीड़न का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक लोन ऐप कंपनी ने न केवल महिला से उधार से ज़्यादा पैसे वसूले, बल्कि उसकी मॉर्फ की हुई (बदली हुई) नग्न तस्वीरें उसके दोस्तों और रिश्तेदारों को भी भेज दीं.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, मुंबई के जोगेश्वरी वेस्ट इलाके में रहने वाली महिला को पैसों की ज़रूरत थी. तभी उसे इंस्टाग्राम पर "कैश लोन" (Cash Loan) नाम के एक मोबाइल ऐप का विज्ञापन दिखा.
20 जुलाई को महिला ने यह ऐप डाउनलोड किया और ज़रूरी प्रक्रिया के तहत अपनी निजी जानकारी, आधार कार्ड और बैंक खाते का विवरण साझा कर दिया. उसने ₹2,000 के लोन के लिए आवेदन किया था, लेकिन उसके खाते में सिर्फ़ ₹1,300 ही आए, वो भी सिर्फ़ छह दिनों के लिए.
धमकियों का सिलसिला
लोन चुकाने की तारीख आने से पहले ही महिला को धमकियाँ मिलने लगीं. एक अनजान व्यक्ति ने खुद को लोन कंपनी का कर्मचारी बताते हुए फोन किया. उसने धमकी दी कि अगर महिला ने तुरंत पैसे नहीं लौटाए, तो वह उसकी अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा.
पैसे चुकाए, फिर भी हुआ धोखा
इस धमकी से डरकर महिला ने "संदेश कुमार" नाम के एक व्यक्ति को एक पेमेंट ऐप के ज़रिए दो बार में ₹1,000-₹1,000 भेज दिए. यानी, लिए ₹1,300 थे और चुकाए ₹2,000.
लेकिन पैसे भेजने के सिर्फ़ एक घंटे बाद, महिला की चाची का फोन आया. उन्होंने बताया कि किसी अनजान नंबर से व्हाट्सएप पर महिला की एक मॉर्फ की हुई नग्न तस्वीर आई है. कुछ ही मिनटों में, वही तस्वीर महिला के दो दोस्तों को भी उसी नंबर से भेज दी गई.
जब महिला को कुछ समझ नहीं आया, तो उसने अपने पिता को पूरी बात बताई. इसके बाद, उसके पिता उसे लेकर पुलिस के पास पहुंचे. महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी उसकी इज़्ज़त खराब करने की धमकी दे रहे थे. पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है और जाँच शुरू कर दी है.













QuickLY