Mumbai: जोगेश्वरी में बिल्डर की बड़ी लापरवाही, निर्माणाधीन इमारत से लोहे की रॉड ऑटो रिक्शा पर गिरने से महिला की मौत, एक बच्ची घायल (See Pics)

मुंबई के जोगेश्वरी में बिल्डर की लापरवाही के चलते शनिवार को एक महिला की जान चली गली. वहीं एक बच्ची घायल हुई है. जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर उसका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार यह हादसा तब हुआ जब महिला एक ऑटो में सवार होकर जा रही थी. इसी बीच जोगेश्वरी स्टेशन रोड पर बन रहे एक निर्माणाधीन इमारत से लोहे की रॉड अचानक से ऑटो रिक्शा पर आ गिरा. लोहे की रॉड ऑटो में सवार महिला के ऊपर गिरते ही महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई और उसकी जान चली गई. वहीं इस हादसे में ऑटो में सवार एक छोटी बच्ची घायल हुई है. हादसे के बाद मृतक परिजन बिल्डर के इस लापरवाही को लेकर गुस्से में हैं. उनकी मांग है कि मामले में बिल्डर के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो. वहीं हादसे के बाद मुंबई पुलिस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Tweet:

Tweet: