मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) से बड़ी खबर आ रही है. मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा (Bandra) स्थित महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) बिल्डिंग में सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई. सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई हैं. फिलहाल मौजूद है और बचाव कार्य चल रहा है. इमारत की छत पर करीब 100 लोग फंसे हुए है. जिन्हें सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी है.
मिली जानकारी के मुताबिक एमटीएनएल की बिल्डिंग में आग लगने की सूचना पर मौके पर 14 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेजी गई. पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मी बचाव अभियान में जुटे हुए है. बचावकर्मी सीढ़ियों की मदद से ऊपर जाकर पानी से आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं और लोगों को नीचे लाया जा रहा है. फिलहाल किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है.
अब तक जो तस्वीरें सामने आई है उसमें कई लोग बिल्डिंग की छत पर खड़े मदद का इंतजार कर रहे है. बिल्डिंग से गाढ़ा धूंआ तेजी से निकलता हुआ साफ़ देखा जा सकता है. फिलहाल अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.
#WATCH Mumbai: A level 4 fire has broken out in MTNL Building in Bandra, 14 fire tenders are present at the spot. Fire fighting operations are underway. Approximately 100 people are reportedly trapped on the terrace of the building. More details awaited. pic.twitter.com/CVCAP8Tjj2
— ANI (@ANI) July 22, 2019
Mumbai: A level 4 fire has broken out in MTNL Building in Bandra, 14 fire tenders are present at the spot. Fire fighting operations are underway. More details awaited. pic.twitter.com/e7NRsYH7O3
— ANI (@ANI) July 22, 2019
यह भी पढ़े- मुंबई के चर्चिल चैंबर की तीसरी मंजिल पर लगी भीषण आग, कई लोग फंसे
गौरतलब हो कि कल मुंबई के हाई प्रोफाइल इलाके की एक इमारत में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. कोलाबा स्थित मशहूर ताज महल होटल के पास एक इमारत में रविवार दोपहर को अचानक आग लग गई. इस घटना में एक शख्स की जान चली गई है और एक घायल हो गया.