मुंबई 27 सितंबर: मुंबई क्राइम ब्रांच के एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने सोमवार को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के सहयोगी रियाज भाटी (Riyaz Bhati) को अंधेरी इलाके से जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किया, मुंबई क्राइम ब्रांच ने कहा. भाटी को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जिसके खिलाफ रंगदारी और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज है. भाटी मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में दर्ज रंगदारी मामले में वांटेड है. वर्सोवा थाने में मामला दर्ज होने के बाद मामले की जांच क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने की. यह भी पढ़ें: Terrorist Killed In Kashmir: जम्मू-कश्मीर मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का आतंकवादी ढेर, जवान समेत और 2 नागरिक घायल
पुलिस के मुताबिक छोटा शकील के रिश्तेदार रियाज भाटी और सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट ने अंधेरी के एक कारोबारी को जान से मारने की धमकी देकर एक महंगी गाड़ी और सात लाख रुपये से ज्यादा की रंगदारी की थी. दाऊद इब्राहिम के करीबी छोटा शकील के रिश्तेदार सलीम फ्रूट का भी नाम एफआईआर में है. गुप्त सूचना के बाद क्राइम ब्रांच की एईसी टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को अंधेरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया. क्राइम ब्रांच ने भी एनआईए की स्पेशल कोर्ट में याचिका दायर कर सलीम फ्रूट की कस्टडी की मांग की है.
पुलिस गिरफ्तार आरोपी रियाज भाटी को मंगलवार को कोर्ट में पेश करेगी और उसकी हिरासत की मांग करेगी. मुंबई के गोरेगांव थाने में रियाज भाटी के खिलाफ रंगदारी का मामला भी दर्ज किया गया था. भाटी मुंबई के गोरेगांव पुलिस स्टेशन में दर्ज रंगदारी मामले में मुंबई के पूर्व पुलिस प्रमुख परम बीर सिंह के साथ एक आरोपी हैं. मामला दर्ज होने के बाद भाटी ने पहले भी अदालत का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन उस समय अदालत ने अग्रिम जमानत याचिका भी खारिज कर दी थी. मामले की आगे जांच की जा रही है.