Mumbai Dabbawala Delivery Charge Hike: देश में बढती महंगाई के बीच ऑफिस जानेवालों को समय पर दोपहर का खाना पहुंचाने वाली मुंबई की प्रसिद्ध डब्बावाला सेवा अब महंगी हो गई है. डब्बावालों ने अपने मासिक सेवा शुल्क में ₹200 की बढ़ोतरी कर दी है, जो इस महीने से लागू होगी. यानी मुंबई की आफिस में काम करने वाले जो लोग जो अपने घर का खाना खाने के लिए घर का डब्बा मंगवाते हैं. अब उन्हें पिछले शुल्क से ज्यादा पैसे देने होंगे.
बढ़ती महंगाई के चलते लिया फैसला
हिंदी सामना न्यूज पेपर में पब्लिश खबर के अनुसार बढ़ोतरी को लेकर मुंबई टिफिन बॉक्स सप्लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष उल्हास मुके (Ulhas Muke) ने बताया कि लगातार बढ़ती महंगाई और डिलीवरी के दौरान सफर में आने वाले जोखिमों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. जिसको लेकर दब्बवालों के साथ उनकी बैतःक हुई. जिसके बाद यह फैसला लिया गया. यह भी पढ़े: Retail Inflation In India: आम लोगों की बढ़ी मुश्किलें! जुलाई महीने में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 7.44% पर पहुंची
मुंबई के डब्बावाले आफिस को पहुंचाते हैं डब्बा
मुंबई के डब्बावाले दशकों से कार्यालय कर्मचारियों को समय पर टिफिन पहुंचाने का काम करते आ रहे हैं और सेवा की विश्वसनीयता बनाये रखी है. यही वजह है कि दशको से यह व्यवसाय पूरे मुंबई में चल रहा हैं.
5 किलोमीटर पहले 1200 शुल्क देना होता था
पहले, यदि टिफिन लेने और ऑफिस तक पहुंचाने की दूरी 5 किलोमीटर तक होती थी, तो मासिक ₹1,200 शुल्क लिया जाता था. इससे अधिक दूरी होने पर प्रति ग्राहक ₹300 से ₹400 अतिरिक्त शुल्क लिया जाता था. जो अब 200 रुपये बढ़ जाएगा. अब नई दरों के अनुसार, डब्बावाले हर ग्राहक से मासिक सेवा शुल्क में ₹200 ज्यादा लेंगे इस बदलाव से मासिक खर्च ₹1,400 या उससे अधिक तक हो सकता है, दूरी और सेवा के अनुसार होगा.













QuickLY