Mumbai Cyber Fraud: मुंबई से एक चौंकाने वाला साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है, जिसमें एक 23 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र से ₹6 लाख की ठगी कर ली गई. hindustantimes.com की रिपोर्ट के अनुसार, यह छात्र तमिलनाडु का रहने वाला है और फिलहाल वडाला ईस्ट में रहकर केमिकल टेक्नोलॉजी में रिसर्च ट्रेनी के तौर पर काम कर रहा है. पुलिस के मुताबिक, 4 अप्रैल को छात्र ने ऑनलाइन "फीमेल एस्कॉर्ट सर्विस" सर्च करते हुए एक व्हाट्सएप नंबर पर बातचीत शुरू की. उस नंबर पर जवाब देने वाले व्यक्ति ने खुद को एक सर्विस प्रोवाइडर बताया और ₹500 का "एडवांस पेमेंट" एक QR कोड के जरिए मांगा. छात्र ने यह रकम तुरंत भेज दी.
इसके बाद उसे बताया गया कि एक लड़की और ड्राइवर उसके पास भेजे जाएंगे. फिर छात्र के मोबाइल पर एक OTP आया और ₹3,000 की और मांग की गई. छात्र ने यह रकम भी भेज दी.
ये भी पढें: एक जोड़ी चप्पल लौटाने में 99,000 रुपये की ऑनलाइन ठगी
₹6 लाख की ठगी के बाद आया होश
फिर यहीं से असली ठगी की शुरुआत हुई. जल्द ही छात्र को ₹21,000 का "सिक्योरिटी डिपॉजिट" और ₹32,000 की "इंश्योरेंस फीस" देने के लिए कहा गया. छात्र लगातार भरोसे में आता गया और अलग-अलग झूठे बहानों के नाम पर कुल ₹6 लाख तक की रकम भेज दी. जब छात्र को शक हुआ कि उसके साथ धोखा हो रहा है, तब उसने माटुंगा पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) की संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की है.
चेतावनी और सुझाव
अगर आप ऑनलाइन कोई सर्विस ले रहे हैं, तो किसी भी अनजान नंबर या लिंक पर भरोसा न करें. किसी भी पेमेंट से पहले जांच-पड़ताल करें और अपनी निजी जानकारी किसी के साथ साझा न करें.












QuickLY