Mumbai Car Fire
Mumbai Car Fire Video: मुंबई के दादर में शिवसेना भवन के पास बुधवार दोपहर एक कार में आग लग गई. जिसके बाद कार धू-धू कर जलने लगी. राहत वाली है कि हादसे में किसी के हताहत या घायल नहीं हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार के बोनट से धुआं निकलने लगा और कुछ ही मिनटों में पूरी कार में आग लग गई. जिसके कुछ देर बाद कार धू-धू कर जल गई.
Video:
मुंबई के दादर इलाके में कार में आग.
सभी सुरक्षित. pic.twitter.com/VxA591tR2G
— Vivek Gupta (@imvivekgupta) February 1, 2023













QuickLY