मुंबई: मुंबई (Mumbai) में पुलिस प्रशासन की नींद तब उड़ गई, जब बीती रात किसी अज्ञात शख्स ने फोन कर देश की आर्थिक राजधानी में चार बम रखने की धमकी दी. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष को कल रात एक फोन आया, जिसमें धमकी दी गई कि मुंबई में चार स्थानों पर बम रखे गए हैं. जिसके बाद तत्काल पुलिस महकमा हरकत में आया, और तलाश शुरू की. हालांकि जांच में यह फर्जी कॉल निकला. इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की CIU (क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट) ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. मुंबई: इस पुलिसवाले का डांस के मामले में नहीं है कोई जवाब, Viral Video देख आप भी हो जाएंगे फैन
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मुंबई के तीन प्रमुख रेलवे स्टेशनों और अभिनेता अमिताभ बच्चन के बंगले में बम रखे जाने की सूचना मिलने के बाद इन स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. पुलिस को इन स्थानों पर बम रखे जाने को लेकर एक कॉल आया था, जिसके बाद यहां सुरक्षा बढ़ा दी गयी.
एक अधिकारी ने बताया कि हालांकि अभी तक जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है. मुंबई पुलिस के मुख्य नियंत्रण कक्ष को शुक्रवार रात को एक फोन आया जिसमें फोन करने वाले शख्स ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी), भायखला, दादर रेलवे स्टेशनों और अभिनेता अमिताभ बच्चन के जुहू में स्थित बंगले में बम रखे गए हैं.
#UPDATE | Mumbai Crime Branch's CIU (Crime Intelligence Unit) has detained two people. They are being questioned in connection with the hoax phone call, received by Police last night, that mentioned the presence of bombs at four different locations across Mumbai.
— ANI (@ANI) August 7, 2021
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘फोन आने के बाद राजकीय रेलवे पुलिस (GRP), रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के साथ ही बम निरोधक दस्ता, श्वान दस्ता और स्थानीय पुलिसकर्मी इन स्थानों पर पहुंचे और तलाश अभियान चलाया.’’ उन्होंने बताया, ‘‘अभी तक इन स्थानों पर कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया लेकिन वहां भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.’’ उन्होंने बताया कि मामले की तफ्तीश की जा रही है.