मुंबई: मालाड में युवती के सामने ऑटोड्राइवर कर रहा था मास्टरबेट, हुआ गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

मुंबई: क्राइम ब्रांच ने बुधवार को उपनगरीय मलाड में टैक्सी के लिए इंतजार कर रही एक युवती के सामने 32 वर्षीय ऑटोड्राइवर को कथित रूप से अपना पर्सनल पार्ट दिखाने और चमकाने और मास्टरबेट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. ये घटना 1 सितंबर देर रात को न्यू लिंक रोड पर चिंचोली बंदर बस स्टॉप पर घटी, जब युवती अपनी कैब का इंतजार कर रही थी. आरोपी मोहम्मद शकील अब्दुल कादर मेमन ने वहां खड़ी युवती को अपनी ऑटो में बैठने को कहा. युवती ने जब उसे इग्नोर किया तो अपना पर्सनल पार्ट उसे दिखाने लगा और उसके सामने मास्टरबेट करने लगा. ये जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी.

इसके बाद भी युवती डरी नहीं उसने ऑटोड्राइवर की तस्वीरें ले ली, उसने अपनी मां को बुलाया. फोटो निकाले जाने के बाद आरोपी ऑटोड्राइवर वहां से भाग गया. पीड़िता और उसकी मां द्वारा बांगुर नगर पुलिस में आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 509 (शब्द, इशारा या किसी महिला की विनम्रता का अपमान करने के इरादे से) के तहत मामला दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें: ट्रेन में बैठी महिलाओं के सामने शख्स करने लगा गंदी हरकत, फेसबुक पर Live हुआ

सीसीटीवी फुटेज में कोई भी सुराग न मिलने के बाद क्राइम ब्रांच के अधिकारी कई दिनों तक मेमन को मलाड, मालवानी, गोरेगांव, गणपत पाटिल नगर और दहिसर नाका इलाकों में उसकी तलाश करते रहे. कई दिनों तक लगातार प्रयासों के बाद उसे मालवनी इलाके से खोज लिया गया.