मुंबई: रविवार देर रात करीब 1.30 बजे मुंबई (Mumbai) के बांद्रा पूर्व (Bandra East) में एक चार मंजिला बिल्डिंग (Building) का हिस्सा गिर गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, पांच लोगों के घायल हो की खबर बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर डिपार्टमेंट व स्थानीय पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. घायलों को तुरंत अस्पताल में एडमिट कराया गया. हादसे के बाद कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddique) भी मौके पर पहुंचे. मौके पर अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. Mumbai Shocker! बर्थडे पार्टी में शामिल होने गई 16 वर्षीय लड़की को उसके ही दोस्तों ने बनाया शिकार, कार में किया गैंगरेप
बीएमसी ने बताया कि अभी तक 17 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. बांद्रा के खेरवाड़ी इलाके में देर रात करीब 1 बजकर 45 मिनट पर बिल्डिंग की एक दीवार गिरने से ये घटना हुई. मुंबई में बारिश के कारण राहत व बचाव कार्य में फायर डिपार्टमेंट के लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. राहत-बचाव कार्य अभी चल रहा है. इस बात की जांच की जा रही है कि मलबे के नीचे कहीं कोई दबा न रह गया हो.
Maharashtra | One died, four persons injured after part of a building collapsed in the Bandra area of Mumbai. The injured have been admitted to a hospital. Officials of fire and police department present at the spot, says Congress MLA Zeeshan Siddique pic.twitter.com/F0Q0vB7GCr
— ANI (@ANI) June 7, 2021
#UPDATE | A total of 17 persons were rescued after a wall of a house collapsed on another house in Kherwadi Road area, Bandra East at 1.45 am. At least five persons have sustained injuries in the incident: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC)#Maharashtra
— ANI (@ANI) June 7, 2021
बता दें कि इससे पहले संकरी गली में बने इस चार मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढह गया. शोर सुनकर आसपास के लोग बाहर निकल आए. बिल्डिंग के मलबे का हिस्सा आसपास के घरों में गिरा. इस हादसे में अब तक वहीं 17 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है.