लॉकडाउन बढ़ाए जाने के बाद गांव जाने लेकर बांद्रा रेलवे स्‍टेशन के बाहर प्रवासी मजदूरों की उमड़ी भीड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, देखें वीडियो
बांद्र स्टेशन के बाहर जमा भीड़ (Photo Credits ANI

मुंबई: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पीएम मोदी ने मंगलवार को देश की जनता को संबोधित करते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. ऐसे में देश के अलग- अलग हिस्सों में फंसे प्रवासी मजदूरों लगा था कि 14 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म हो जाएगा. लेकिन लॉकडाउन बढ़ाएं जाने के बाद मुंबई में रहने वाले प्रवासी मजदूरों का मंगलवार को गुस्सा फूट पड़ा. जिसके बाद भारी संख्या में वे बांद्रा स्टेशन के बाहर अपने गांव जाने को लेकर जमा हो गए. प्रवासी मजदूरों का कहना था कि वे लॉकडाउन के चलते खाने के लिए भूखों मर रहे हैं. इसलिए अब वे अपनेगांव जाना चाहते हैं और प्रशासन उन्हें किसी तरह उनके गांव भेजे. वहीं लोगों की जाम भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने उनके उपर लाठीचार्ज किया.

आप इस वीडियो को देख सकते हैं. यह वीडियो बांद्रा स्टेशन के पास का हैं. जहां पर भारी संख्या में मजदूर अपने घर जाने को लेकर जमा हुए हैं. इनकी मांग है कि प्रशासन उन्हें किसी भी तरह उन्हें उनके घर भेजे नहीं तो वे इस लॉकडाउन के चलते यहां पर भूख की वजह से मर जाएंगे. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला, नहीं था कोई अन्य विकल्प: उद्धव

बांद्रा स्टेशन के बाहर जमा भीड़:

वहीं एएनआई न्यूज एजेंसी की तरफ से किए गए एक ट्वीट में भी देखा जा रहा है कि पुलिस लोगों को तितर वितर करने के लिए लोगों पर लाठी चार्ज कर रही हैं.

एएनआई ट्वीट:

मंत्री आदित्य ठाकरे की प्रतिक्रया:

बता दें कि लॉकडाउन के चलते मुंबई में बड़े पैमाने पर मजदूर फंसे हुए हैं. जिनको पिछले दो हफ्ते से हो रही खाने पीने की चीजों को लेकर उनका कहना है कि वे यहां पर खाने के एक-एक दाने के लिए तरस रहे हैं इसलिए प्रशासन उन्हें किसी तरह घर भेजे. ज्ञात हो कि इससे पहले लॉकडाउन-1 के ऐलान के बाद दिल्ली के आनंद विहार और उत्तर प्रदेश के कौशांबी बस अड्डे पर भी हजारों की संख्या में लोग जमा हो गए थे. जिसके बाद लोगों को बस से उनके घर भेजा गया.