डॉक्टर को भगवान का रूप कहा जाता है. लेकिन अगर यही डॉक्टर दरिंदा बन जाए तो क्या होगा. एक ऐसा ही बेहद चौकानें वाला मामला देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के जोगेश्वरी इलाके से सामने आया है. जहां मुंबई पुलिस ने ( Mumbai Police) एक 58 साल के डॉक्टर (Doctor) को 27 साल की महिला पेशेंट (Female patient) का कथित रूप से रेप करने, उसे ब्लैकमेल (Blackmailing) करने और उसका आपत्तिजनक वीडियो सर्कुलेट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पीड़ित महिला के मुताबिक साल 2005 में वो डॉक्टर वंशराज द्विवेदी (Vanshraj Dwivedi) के पास इलाज के लिए गई थी. जिसके बाद महिला को डॉक्टर द्विवेदी ने एक इंजेक्शन दिया और फिर उसे 45 मिनट बाद होशा आया.
इलाज के बाद जब महिला अपने घर पहुंची तो उसके सेल फोन पर एक वीडियो आया. जिसमें डॉक्टर महिला के साथ बेहोशी के हालत में संबंध बनाता दिखा. जिसके बाद महिला घबरा गई. लेकिन उसके बाद आरोपी डॉक्टर द्विवेदी ने महिला को धमकी दी कि अगर किसी को उसने कुछ कहा तो वो उसका यह वीडियो सर्कुलेट कर देगा. उसके बाद डॉक्टर अक्सर महिला को धमकी देकर अपने डिस्पेंसरी पर बुलाने लगा. जहां जबरन महिला के साथ संबंध बनाया कारता था. महिला के विरोध करने पर उसका वीडियो वायरल करने की धमकी देता था.
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र: बुलढाणा जिले में बीजेपी का टी-शर्ट पहने किसान ने लगाई फांसी, गांव में पसरा मातम
साल 2018 में महिला की शादी हो गई. उसके बाद वो अपने पति के साथ रहने लगी. लेकिन उस दौरान भी डॉक्टर के पोशाक में छिपे दरिंदे द्विवेदी अपनी हरकत से बाज नहीं आया. उसने महिला को फिर से जबरन बुलाने लगा. लेकिन महिला ने दरिंदे डॉक्टर की डिमांड को ठुकरा दिया. इसके बाद आरोपी वंशराज द्विवेदी ने 3 ऑक्टोबर को महिला के पति के मोबाइल पर उस वीडियो को भेज दिया.
Mumbai Police: Mumbai Police: A 58-year-old doctor arrested for allegedly raping, blackmailing, and circulating an objectionable video of a 27-year-old female patient. Case registered, further investigation underway. pic.twitter.com/kVpcYkOv58
— ANI (@ANI) October 14, 2019
जिसके बाद वीडियो देख पति अपनी पत्नी के साथ पुलिस स्टेशन पहुंचा और आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया. फिलहाल आरोपी डॉक्टर को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. जहां उससे पूछताछ की जा रही है.
( सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार, किसी भी रेप पीड़िता का नाम और उसकी पहचान बताना कानून अपराध है. )