New Year से पहले मुंबई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, जब्त किया 1000 करोड़ रुपये का ड्रग्स
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo credit- File Photo)

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (mumbai ) में पुलिस (police ) ने कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है. इन तीनो के पास से पुलिस ने 30 किलो हेरोइन बरामद की है. इस जब्त की गई हिरोइन (heroin drugs) की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में तकरीबन 120 करोड़ रूपये आंका गया है. वहीं पुलिस ने भी माना है कि इस साल राष्ट्रीय राजधानी में नशीले पदार्थों की सबसे बड़ी बरामदगी है. पुलिस ने बताया कि राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के रहने वाले अब्दुल राशिद (Abdul Rashid) (26), अरबाज मोहम्मद (Arbaz Mohammed) (21) और मोहम्मद नाजिम (Mohammed Najim) (22) इंफाल से हेरोइन मंगाते थे.

बता दें कि नए साल आगमन होने वाला है. ऐसे पुलिस और एक्साइज विभाग की नजर पूरे मुंबई पर है. जहां पार्टी के नाम अवैध तरीके से शराब तस्करी और नशीले पदार्थ को लाया जा सकता है. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने इस ड्रग्स के साथ चार लोगों गिरफ्तार किया है. इनके पास पुलिस ने प्रतिबंधित ड्रग फेंटानाइल बरामद किया है.   यह ड्रग नारकोटिक ड्रग्स एवं साइकोट्रोपिक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रतिबंधित है.

यह भी पढ़ें:- जम्मू-कश्मीर: भारतीय सेना फिर दिया आतंकियों को तगड़ा झटका, पुलवामा में 6 आतंकियों को घेरा-मुठभेड़ जारी

वहीं में मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर कम-से-कम 14 नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 21 लाख रुपये के प्रतिबंधित पदार्थ और एक पिस्तौल जब्त किया गया. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उनमें से कुछ बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में घुस आए हैं. मध्य मुंबई में चिंचपोकली के रेलवे पटरियों पर भायखला पुलिस द्वारा छापा मारा गया जिसमें उन्होंने 15 दिसंबर को सात नाइजीरियाई नागरिकों को नशीले पदार्थों के साथ पकड़ा. ( भाषा इनपुट )