साउथ जम्मू कश्मीर (South Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) जिले में सेना(indian army ) ठभेड़ की खबर सामने आ रही है. सेना के जवानों ने 6 आतंकियों को घेरा है. बता दें कि सेना के जवानों ने यहां आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली. इससे बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया. सर्च ऑपरेशन के दौरान ही मुठभेड़ शुरु हो गई. फिलहाल इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है. इलाके में और भी आतंकियों के छिपे होने की संभावना है. वहीं मोबाइल इंटरनेट सेवा को क्षेत्र में स्थगित कर दी गई है.
बता दें कुछ दिनों पहले ही पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र में सेना के जवानों ने मुठभेड़ में आतंकी संगठन अल कायदा से जुड़े खूंखार आतंकी जाकिर मूसा के आतंकवादी संगठन अंसार गजवत-उल-हिंद के छह आतंकवादी को मार गिराया था. इस मुठभेड़ में राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और विशेष अभियान समूह (एसओजी) के जवानों ने आतंकवादियों कि मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलते ही त्राल क्षेत्र के आरामपोरा गांव को घेर लिया था. जिसके बाद छिपे आतंकवादी ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें:- पाकिस्तान ने फिर दिखाई भारत को आंख, PAK ने चौथे दिन भी सीमा पर किया सीजफायर उल्लंघन, सेना ने दिया करारा जवाब
Exchange of fire between security forces and terrorists in South Kashmir's Pulwama. Area cordoned off, more details awaited
— ANI (@ANI) December 28, 2018
यूपी दिल्ली में पकड़े गए इस्लामिक स्टेट के मॉड्यूल
गौरतलब हो कि आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के मॉड्यूल का हिस्सा होने के संदेह में गिरफ्तार किए गए 10 लोगों को दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को 12 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया. एनआईए ने मौके से पोटेशियम नाइट्रेट, सल्फर, शुगर पेस्ट, मोबाइल फोन सर्किट, बैटरी, 51 पाइप, वायरलैस घंटियां, स्टील कंटेनर, बिजली की तारें, चाकू, तलवारें जैसे 25 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री भी जब्त की है. इसके अलावा आईएस संबंधित साहित्य और साढ़े सात लाख नकद भी बरामद किया गया है. इसके साथ ही रिमोट कंट्रोल बम या फिदायीन जैसे हमले की योजना बना रहे थे.