नई दिल्ली: मुंबई (Mumbai) शहर के धारावी (Dharavi) क्षेत्र में गुरूवार यानि आज कोरोना वायरस के 26 नए मामले सामने आए हैं. इन नए मामलों के साथ ही इस क्षेत्र में कोरोना महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या 86 हो गई है. बता दें कि धारावी क्षेत्र में अबतक इस जानलेवा महामारी की वजह से नौ लोग अपनी जान गवां चुके हैं. वहीं बात करें राज्य के बारे में तो महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 2916 है. महाराष्ट्र में इस वायरस की वजह से 187 लोगों की मौत चुकी है, वहीं 295 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या ने सरकार को चिंता में डाल दिया है. क्योंकि धारावी एक घनी आबादी वाली जगह है. जहां पर लाखों कि संख्या में लोग रहते हैं. धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए लोगों की स्क्रीनिंग पहले ही शुरू कर दी गई है. राज्य सरकार के लिए कोरोना के खिलाफ जंग में यह सेंटर पॉइंट बना हुआ है.
Mumbai: 26 new #COVID19 cases reported from Dharavi today, taking the total number of positive cases in Dharavi to 86 (9 deaths).
— ANI (@ANI) April 16, 2020
यह भी पढ़ें- तबलीगी जमात के कार्यक्रम से लौटे व्यक्ति की संक्रमण से मौत, धारावी में मृतकों की संख्या आठ हुई
मुंबई फायर ब्रिगेड इस क्षेत्र में डिस्इंफैक्टेंट्स के छिड़काव कर ही है. वहीं लोगों से अपील किया जा रहा है कि अगर किसी को कोई शक है तो तुरंत जांच कराए. यही नहीं लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी हिदायत दी जा रही है. राज्य की सरकार ने पीएम मोदी के ऐलान से पहले ही राज्य में 30 अप्रैल तक का लॉकडाउन बढ़ा दिया था. वहीं अब पूरे देश में लॉकडाउन 3 मई तक केंद्र सरकार ने लगाया है.