मुलायम सिंह यादव की अचानक बिगड़ी तबीयत, लखनऊ के अस्पताल में कराया गया भर्ती

उत्तर प्रदेश की राजनीति में बेहद अहम मानें जाने वाले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की रविवार को अचानक तबियत खराब हो गई. जिसके बाद उन्हें तुरंत लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मुलायम सिंह यादव (File Photo)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजनीति में बेहद अहम मानें जाने वाले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की रविवार को अचानक तबियत खराब हो गई. जिसके बाद उन्हें तुरंत लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी जांच रिपोर्ट नार्मल होने की सूचना मिल रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक मुलायम सिंह को सूबे की राजधानी लखनऊ स्थित लोहिया इंस्टिट्यूट (Ram Manohar Lohia Institute of Medical Sciences) में एडमिट करवाया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी (एसपी) संरक्षक सिंह को हाई शुगर संबधित समस्या हुई है. वह ब्लड प्रेशर (हाईपर टेंशन) और डायबिटीज की बीमारी से पीड़ित हैं. इसके चलते वे कुछ दिनों पहले भी अस्पताल में भर्ती हुए थे. तब उनके हालचाल पूछने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे थे.

हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में एसपी के निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने पुत्र अखिलेश और अपने भाई शिवपाल के बीच सुलह कराने की एक बार फिर कोशिश की. पार्टी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि मतभेद दूर करने के लिए पिछले कुछ दिन में मुलायम ने अखिलेश से, शिवपाल से और पूरे कुनबे से मुलाकात की. ये मुलाकातें यहां और उत्तर प्रदेश के सैफई में हुईं.

बताया जा रहा है कि मुलायम ने अखिलेश और शिवपाल दोनों को समझाया है कि अगर परिवार में एका नहीं हुआ तो इसके राजनीतिक परिणाम भुगतने पड़ सकते है. मुलायम की कोशिशें फिलहाल कामयाब होती नहीं दिखाई दे रही हैं क्योंकि शिवपाल ने अपनी ‘प्रगतिशील समाजवादी पार्टी’ का एसपी में विलय से इनकार कर दिया.

Share Now

\