Mukesh Ambani Sends Oxygen From His Refineries: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में साथ आए मुकेश अंबानी, जामनगर रिफाइनरी से महाराष्ट्र में मुफ्त भिजवा रहे ऑक्सीजन
मुकेश अंबानी (Photo Credits: IANS)

कोरोना के खिलाफ जंग में अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) आगे आए हैं. दरअसल, भारत (India) कोरोना महामारी की भीषण मार झेल रहा है. महाराष्ट्र (Maharashtra) में हालात बद से बदतर हो गए हैं. ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Cylinder) की भारी किल्लत हो रही है. ऐसे में मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) अपनी रिफाइनरियों (Refineries) से उत्पादित ऑक्सीजन की आपूर्ति कोविड-19 (COVID-19) से बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र जैसे राज्यों को स्थानांतरित कर रही है. मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि रिलायंस की जामनगर (Jamnagar) की दो रिफाइनरियों ने प्रक्रिया में मामूली बदलाव के जरिए औद्योगिक ऑक्सीजन (Industrial Oxygen) को चिकित्सा इस्तेमाल की ऑक्सीजन (Medical-use Oxygen) में बदला है. यह भी पढ़ें- Forbes Billionaires List 2021: अमेरिका और चीन के बाद भारत में सबसे ज्यादा अरबपति, एशिया में टॉप पर मुकेश अंबानी.

इसका इस्तेमाल कोविड-19 के मरीजों के लिए किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर जामनगर रिफाइनरियों से 100 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी. एक व्यक्ति ने कहा कि यह आपूर्ति मानवीय आधार पर की जा रही है. इसके लिए कोई पैसा नहीं लिया जाएगा. महाराष्ट्र के शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने भी इस बात की पुष्टि की कि राज्य को रिलायंस से 100 टन ऑक्सीजन मिलेगी. एक व्यक्ति ने कहा कि ये ऑक्सीजन सिलेंडर रास्ते में हैं.

वहीं एक अन्य सूत्र ने कहा कि ये ट्रक जामनगर में ही फंसे हुए हैं क्योंकि स्थानीय प्रशासन ने इन्हें रोक लिया है. तेजी से आपूर्ति नहीं होने की वजह से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्वव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है. महाराष्ट्र महामारी से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में हैं. गुजरात में भी संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. सूत्रों ने बताया कि जामनगर में चार दर्जन ऑक्सीजन ट्रक फंसे हुए हैं. इस बारे में कंपनी को भेजे ई-मेल का जवाब नहीं मिला.

भाषा इनपुट