इंदौर, 29 दिसंबर : मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में गुरुवार की देर शाम कोचिंग से लौट रही दो छात्राएं ट्रायल ट्रेन की चपेट में आ गई और उनकी मौत हो गई. यह हादसा इंदौर-देवास रेल ट्रैक के कैलोद हाला में हुआ.
मिली जानकारी के अनुसार, सैटेलाइट जंक्शन कॉलोनी की कोचिंग से पढ़कर तीन छात्राएं लौट रही थी. वो ट्रैक पार कर पाती इससे पहले ट्रायल ट्रेन आ गई, जिनमें से दो छात्राएं इसकी चपेट में आ गई और उछलकर काफी दूरी पर गिरी. जमीन पर गिरते ही दोनों छात्राओं की मौत हो गई. यह भी पढ़ें : जम्मू कश्मीर के लिए 2023: अनुच्छेद 370 को रद्द करने पर न्यायालय की मुहर, घाटी में जी20 की बैठक
हादसे का शिकार बनी छात्राओं की पहचान कैलोद कांकड़ की राधिका भास्कर और बबली मासरक के तौर पर हुई है, जबकि उनकी तीसरी साथी बाल बाल बच गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि रेल लाइन के दोहरीकरण का काम चल चल रहा है और इसी दौरान ट्रायल ट्रेन वहां से गुजरी जिसकी रफ्तार काफी तेज थी और इसी की चपेट में ये छात्राएं आ गई. किसी को भी इस ट्रायल ट्रेन के गुजरने की सूचना तक नहीं थी.