मुरैना 10 दिसंबर : मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक रिटायर्ड फौजी ने पत्नी को गोली मारने के बाद खुदकुशी कर ली. इस घटना की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, देवेंद्र सिंह गुर्जर नाम का रिटायर्ड फौजी पुलिस अधीक्षक कार्यालय के करीब विक्रम नगर में रहता है. वह कुछ साल पहले ही सेना से रिटायर्ड हुआ था. देवेंद्र सिंह गुर्जर वर्तमान में एक वेयर हाउस में सुरक्षाकर्मी के तौर पर कार्यरत था. देवेंद्र के दो बेटे हैं. रात लगभग तीन बजे जब वह अपने घर लौटा और उसका पत्नी माधुरी से विवाद हो गया. दोनों के बीच हाथापाई भी हुई थी. यह भी पढ़ें : Telangana: खम्मम में पेन खरीदने के बाद घर देरी से लौटने पर मां द्वारा डांटे जाने के बाद 14 वर्षीय लड़की ने की आत्महत्या
इसी बीच देवेंद्र ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से पत्नी को गोली मार दी, जिससे वह वहीं जमीन पर गिर गई. पास में ही रहे दोनों बेटे बीच बचाव करने सामने आते हैं, तो देवेंद्र उन पर भी गोली चलाने की कोशिश करता है. हालांकि, दोनों अपने पिता को धक्का देकर भागने में सफल हो गए थे.
पत्नी को गोली मारने के बाद देवेंद्र ने खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं माधुरी को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सिविल लाइन पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. देवेंद्र के दोनों बेटे भी कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं. पुलिस इस बात का पता कर रही है कि पति-पत्नी के बीच ऐसा क्या विवाद हुआ, जिससे इतनी बड़ी घटना हो गई. पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिए है.