देवास, 24 मई: मध्यप्रदेश के देवास जिले में बुधवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जब तेज रफ्तार से दौड़ रहा डंपर डिवाइडर को तोड़ते हुए एक ऑटो से जा टकराया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई है, जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्य शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह जेल चौराहे के पास तेज रफ्तार से दौड़ रहा एक डंपर डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी तरफ जा पहुंचा और उसने वहां से गुजर रहे एक आटो को टक्कर मार दी. यह भी पढ़ें: J&K Road Accident: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सड़क हादसे में छह की मौत
इस हादसे में ऑटो में सवार तीन लोगों की मौत हो गई है, वही डंपर में सवार एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि दो अन्य लोग घायल हुए हैं. बताया गया है कि ऑटो में सवार जिन तीन लोगों की मौत हुई है उनमें एक महिला और उसके दो बच्चे शामिल हैं, वही महिला के पति की हालत गंभीर बनी हुई है. यह सभी लोग सागर के निवासी बताए जा रहे हैं. डंपर की टक्कर से ऑटो इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ कि उसमें फंसे मृतकों और घायलों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया.