
Road Accident (Photo: PTI)
24 मई: जम्मू एवं कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बुधवार को एक सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा, डांगदुरु पावर प्रोजेक्ट (दचान क्षेत्र) के स्थल पर आज एक क्रूजर वाहन के साथ एक दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना हुई, जो परियोजना के श्रमिकों को ले जा रही थी. इसमें 6 मृत व 3 घायल हो गए. बचाव अभियान चल रहा है.