मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना जिले के चित्रकूट (Chitrakoot) से बीते 12 फरवरी को अगवा (kidnapped ) हुए दो जुड़वां भाइयों श्रेयांश और प्रियांश (Shreyansh and Priyansh )की हत्या कर दी गई. जिसके बाद से पूरे इलाके में लोगों का गुस्सा अपने चरम पर है. सरकार के खिलाफ लोगों का विरोध अब भी जारी है. वहीं बीजेपी ने कमलनाथ की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान सूबे की सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी. बीजेपी कांग्रेस की सरकार पर कानून व्यवस्था चौपट करने का आरोप लगा रही है.
शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट कर लिखा कि, अभी प्रियांश और श्रेयांश दोनों बेटों के पिता जी से मिलकर आ रहा हूं. अंर्तआत्मा रो रही है, मन दर्द से भरा हुआ है आखिर कोई इतना हृदयहीन कैसे हो सकता है कि मासूम बच्चों को जिनके पिता ने उन्हें बचाने के लिए फिरौती दे दी थी, उनको मारने में हाथ भी न कांपे. जब उनके पिता का दर्द देखा तो नि:शब्द हो गया. बता दें कि बच्चों के शव मिलने के बाद आक्रोशित लोगों ने सतना जिले के चित्रकूट में प्रदर्शन शुरू कर दिया है, जिसके बाद वहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें:- उत्तर प्रदेश में रोबर्ट वाड्रा का लगा पोस्टर, मुरादाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ने का दिया न्योता
अभी प्रियांश और श्रेयांश दोनों बेटों के पिता जी से मिलकर आ रहा हूं। अंर्तआत्मा रो रही है, मन दर्द से भरा हुआ है आखिर कोई इतना हृदयहीन कैसे हो सकता है कि मासूम बच्चों को जिनके पिता ने उन्हें बचाने के लिए फिरौती दे दी थी, उनको मारने में हाथ भी न कांपे। pic.twitter.com/gc8NQrwUKJ
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 24, 2019
गौरतलब हो कि धार्मिक नगरी चित्रकूट के प्रसिद्ध सदगुरु पब्लिक स्कूल में यू.के.जी में पढ़ने वाले इन दोनों भाइयों का अपहरण मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने 12 फरवरी को उस वक्त स्कूल परिसर से ही कर लिया था, जब वे स्कूल की छुट्टी होने के बाद अपने घर वापस आने के लिए अन्य बच्चों के साथ स्कूल बस में बैठे हुए थे. जिसके बाद अपहर्ताओं ने दोनों भाइयों प्रियांश और श्रेयांश के तेल कारोबारी पिता बृजेश रावत से दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी.
चित्रकूट से अपहृत दो मासूम देवांश और प्रियांश का शव मिलना अत्यंत दुःखद है। बच्चों के पिता श्री ब्रजेश रावत से फोन पर बात हुई है। मैंने उन्हें भरोसा दिया है कि मासूमों की हत्या करने वाले अपराधियों को हर हाल में कड़ी सजा मिलेगी- श्री कमल नाथ, मुख्यमंत्री@JansamparkMP pic.twitter.com/grGvjuvHiW
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) February 24, 2019
बता दें कि मध्यप्रदेश पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने कबूल किया कि बच्चों के द्वारा पहचान लेने के डर से उन्होंने दोनों की हत्या कर उनके शव को ग्राम बबेरू में यमुना नदी में फेंक दिया है. बाद में पुलिस ने दोनों शवों को नदी से बाहर निकाला. वहीं सीएम कमलनाथ ने स्पष्ट किया कि आरोपियों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.