मध्यप्रदेश: श्रेयांश और प्रियांश की हत्या से MP में सियासी उबाल, शिवराज सिंह चौहान सतना बंद में शामिल
श्रेयांश और प्रियांश की हत्या ( फोटो क्रेडिट - twitter )

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना जिले के चित्रकूट (Chitrakoot) से बीते 12 फरवरी को अगवा (kidnapped ) हुए दो जुड़वां भाइयों श्रेयांश और प्रियांश (Shreyansh and Priyansh )की हत्या कर दी गई. जिसके बाद से पूरे इलाके में लोगों का गुस्सा अपने चरम पर है. सरकार के खिलाफ लोगों का विरोध अब भी जारी है. वहीं बीजेपी ने कमलनाथ की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान सूबे की सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी. बीजेपी कांग्रेस की सरकार पर कानून व्यवस्था चौपट करने का आरोप लगा रही है.

शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट कर लिखा कि, अभी प्रियांश और श्रेयांश दोनों बेटों के पिता जी से मिलकर आ रहा हूं. अंर्तआत्मा रो रही है, मन दर्द से भरा हुआ है आखिर कोई इतना हृदयहीन कैसे हो सकता है कि मासूम बच्चों को जिनके पिता ने उन्हें बचाने के लिए फिरौती दे दी थी, उनको मारने में हाथ भी न कांपे. जब उनके पिता का दर्द देखा तो नि:शब्द हो गया. बता दें कि बच्चों के शव मिलने के बाद आक्रोशित लोगों ने सतना जिले के चित्रकूट में प्रदर्शन शुरू कर दिया है, जिसके बाद वहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें:- उत्तर प्रदेश में रोबर्ट वाड्रा का लगा पोस्टर, मुरादाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ने का दिया न्योता

गौरतलब हो कि धार्मिक नगरी चित्रकूट के प्रसिद्ध सदगुरु पब्लिक स्कूल में यू.के.जी में पढ़ने वाले इन दोनों भाइयों का अपहरण मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने 12 फरवरी को उस वक्त स्कूल परिसर से ही कर लिया था, जब वे स्कूल की छुट्टी होने के बाद अपने घर वापस आने के लिए अन्य बच्चों के साथ स्कूल बस में बैठे हुए थे. जिसके बाद अपहर्ताओं ने दोनों भाइयों प्रियांश और श्रेयांश के तेल कारोबारी पिता बृजेश रावत से दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी.

बता दें कि मध्यप्रदेश पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने कबूल किया कि बच्चों के द्वारा पहचान लेने के डर से उन्होंने दोनों की हत्या कर उनके शव को ग्राम बबेरू में यमुना नदी में फेंक दिया है. बाद में पुलिस ने दोनों शवों को नदी से बाहर निकाला. वहीं सीएम कमलनाथ ने स्पष्ट किया कि आरोपियों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.