मनी लांड्रिंग के केस में फेंस राहुल गांधी के बहनोई और प्रियंका गांधी के पति ने रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) ने रॉबर्ट वाड्रा ने दो दिन पहले ही राजनीति में आने के संकेत दिए थे. जिसके बाद सियासी गलियारों में सुगबुगाहट तेज हो गई थी. वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने वाड्रा की उम्मीदवारी को लेकर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) में पोस्टर लगाए हैं. मुरादाबाद युवक कांग्रेस ने कहा कि आपका स्वागत है. वहीं इस पोस्टर को लेकर आगामी लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha) को लेकर फिर वाड्रा की इंट्री पर चर्चा शुरू हो गई है.
बात दें कि रॉबर्ट वाड्रा अपने फेसबुक पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने एक पोस्ट में उन्होंने लिखा था. कि मनी लॉन्ड्रिंग केस से नाम हटने के बाद वह देशवासियों की सेवा में बड़ी भूमिका निभाना चाहते हैं. वाड्रा ने अपने पोस्ट में आरोप लगाया कि विभिन्न सरकारों ने उनकी छवि को धूमिल किया है और उनके नाम का इस्तेमाल देश के वास्तविक मुद्दों से हटाने के लिए किया गया है. वाड्रा ने कहा था कि "देश के लोग अब असलियत समझ गए हैं और उन्हें पता चल गया है कि इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है. यही वजह है कि लोग उनके पास आकर सम्मान जता रहे हैं और उनके बेहतर भविष्य के लिए दुआ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:- नेशनल वॉर मेमोरियल 60 साल बाद तैयार, पत्थरों पर दर्ज हुए 25,942 शहीदों के नाम- PM मोदी आज करेंगे उद्धाटन
Posters saying 'Robert Vadra ji you are welcome to contest elections from Moradabad Lok Sabha constituency' seen in Moradabad. pic.twitter.com/cK1feeRIfN
— ANI UP (@ANINewsUP) February 25, 2019
वहीं बीजेपी ने उनपर तंज कसते हुए कहा कि वाड्रा कांग्रेस की तरफ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. प्रवर्तन निदेशालय लंदन में 12 ब्रायनस्टन स्कावयर पर 1.9 मिलियन पौंड की संपत्ति खरीद पर मनीलांड्रिंग के आरोपों की जांच कर रहा है. एजेंसी का दावा है कि यह वाड्रा की संपत्ति है. जबकि, कांग्रेस ने वाड्रा के खिलाफ ईडी की जांच को सत्ताधारी एनडीए सरकार की तरफ से एक राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया है। कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया है कि मोदी सरकार जांच एजेंसी का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए कर रही है.