कर्नल सोफिया पर विवादित बयान देकर फंसे MP के मंत्री विजय शाह, हाई कोर्ट ने कहा 4 घंटे में दर्ज हो FIR
MP के मंत्री विजय शाह | X

भोपाल: मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह एक सभा के दौरान ऐसा बयान दे बैठे जिसने उन्हें मुसीबत में डाल दिया. बिना नाम लिए उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर कहा, "हमने उनकी बहन भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवाई." यह कथन, जो संदिग्ध रूप से सेना की एक महिला अधिकारी पर इशारा करता था, तुरंत ही विवादों में आ गया. सोशल मीडिया से लेकर सियासी गलियारों तक इसकी निंदा शुरू हो गई.

हाईकोर्ट का सख्त रुख: चार घंटे में दर्ज हो FIR

जस्टिस अतुल श्रीधरन की अध्यक्षता वाली मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच ने इस बयान पर स्वतः संज्ञान लेते हुए बड़ा फैसला सुनाया. कोर्ट ने राज्य के डीजीपी को आदेश दिया कि "चार घंटे के भीतर विजय शाह के खिलाफ FIR दर्ज की जाए." कोर्ट ने यह भी कहा कि किसी भी हालत में FIR टाली नहीं जानी चाहिए और अगली सुनवाई सोमवार सुबह सबसे पहले की जाएगी. इस आदेश के बाद राज्य प्रशासन में खलबली मच गई.

आतंकियों के जख्मों पर पाकिस्तान लगाएगा मुआवजे का मरहम; मसूद अजहर को 14 करोड़ रुपये देगी शहबाज सरकार.

विजय शाह की सफाई: माफी चाहता हूं

विवाद गहराने पर विजय शाह ने मीडिया से बातचीत में सफाई दी और कहा, "मैं सपने में भी कर्नल सोफिया बहन के बारे में गलत नहीं सोच सकता. मैंने उनका नाम नहीं लिया था. उन्होंने जाति-धर्म से ऊपर उठकर देश की सेवा की है. मेरा बयान उन बहनों के दर्द के लिए था जिनके सिंदूर आतंकियों ने उजाड़े. अगर जोश में कोई बात गलत निकल गई हो तो मैं माफी मांगता हूं." उन्होंने यह भी बताया कि उनका पारिवारिक बैकग्राउंड सेना से जुड़ा है, और वे सेना का अपमान करने की सोच भी नहीं सकते.

जीतू पटवारी ने विजय शाह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

कांग्रेस का आक्रोश: 24 घंटे में कार्रवाई नहीं तो पूरे देश में FIR

मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस बयान को लेकर कड़ा विरोध जताया. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी सेना के शौर्य को सलाम करते हैं, और देश उनके साथ है. लेकिन बीजेपी का मंत्री सेना की बहन को अपमानित करता है, और पार्टी चुप है? अगर 24 घंटे में मंत्री को नहीं हटाया गया, तो हम देशभर के थानों में उनके खिलाफ FIR दर्ज कराएंगे." कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यह बयान सेना का नहीं, बल्कि पूरे देश की बहनों का अपमान है.

कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी?

कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की पहली महिला अधिकारी हैं जिन्होंने विदेशी मिशन में भारतीय सेना की टुकड़ी का नेतृत्व किया. उन्होंने यूएन मिशन के तहत कई आतंकी गतिविधियों का मुंहतोड़ जवाब दिया है. उनका नाम भारतीय सेना के इतिहास में गर्व के साथ लिया जाता है.