भोपाल, 13 अगस्त: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नेहरू नगर स्थित बालिका गृह में शनिवार की देर रात अचानक 11 लड़कियों की तबीयत बिगड़ गई. उन्हें अस्पताल ले जाया गया और उपचार जारी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की देर रात बालिकाओं ने पेट में दर्द और उल्टी होने की शिकायत की, जिस पर उन्हें जे पी अस्पताल ले जाया गया. यह भी पढ़ें: दुनिया पर मंडराया Disease X का खतरा, घातक बीमारी को लेकर WHO ने दी चेतावनी
इन लड़कियों ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था जिनसे उनकी तबीयत बिगड़ी. बताया गया है कि इन लड़कियों ने शनिवार की रात को कुछ खाया था, उसके बाद उनके पेट में दर्द हुआ, उल्टियां होने लगी और घबराहट हुई, जिसके चलते इन लड़कियों को जे पी अस्पताल ले जाया गया.
चिकित्सक उपचार कर रहे हैं. आखिर लड़कियों ने खाया क्या खाया था, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन इन सभी के उल्टी, पेशाब और पेट के पानी के नमूने लिए गए हैं और उनकी पुलिस जांच कराएगी ताकि इस बात का खुलासा हो सके कि आखिर इन लड़कियों ने क्या खाया था.
11 लड़कियों में से एक को आईसीयू में भर्ती कराया गया है। यह बात बाल कल्याण समिति और बाल आयोग तक भी पहुंची है और वह भी अपने स्तर पर जांच कर रहे है.