सेल्फी के चक्कर में कई लोग हादसों का शिकार हो जाते हैं, नसीब के धनी होते हैं जो बच जाते हैं लेकिन कई लोग तो ऐसे भी होते हैं एक सेल्फी लेने की कोशिश में अपनी जान गंवा देते हैं. दरअसल ये ऐसे लोग होते हैं जो खतरनाक जगहों पर करीब जाकर सेल्फी लेने की कोशिश करते हैं. इसी कड़ी में मध्य की प्रदेश की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. जिसके मुताबिक अब छिंदवाडा के पेंच नदी के किनारे कोई भी शख्स सेल्फी नहीं ले पायेगा. राज्य की सरकार ने यहां पर धारा 144 लगा दिया है. दरअसल इसी नदी के किनारे परफेक्ट सेल्फी लेने की कोशिश में दोनों लड़कियां पेंच नदी के बीच में पत्थर पर जाकर बैठ गईं. जिसके बाद अचानक से नदी के पानी में बहाव बढ़ गया और दोनों उसमें फंस गई.
वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पंचायत सचिव के सहयोग और पुलिस एवं प्रशासन की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन कर दोनों को सुरक्षित नदी से निकाला गया. ये दोनों लड़कियां अपनी सहेलियों के साथ पिकनिक मनाने आई थी. वहीं इस घटना के बाद प्रशासन सतर्क हो गई है. इस तरह का हादसा दुबारा न हो और लोगों की जान जाए. इसके लिए पेंच नदी के किनारे सेल्फी लेने पर पाबंदी लगा दी गई है. यह भी पढ़ें:- मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में दो लड़कियों को सेल्फी का शौक पड़ा भारी, दोनों नदी में फंसी, देखें VIDEO.
ANI का ट्वीट:-
Madhya Pradesh: District administration imposes Section 144 & bans taking selfies near water bodies in Barwani.
This comes after police had to rescue 2 girls in Chindwara, who got stuck in Pench river while taking selfies.
— ANI (@ANI) July 27, 2020
बता दें कि सेल्फी के चक्कर में जान को दांव पर लगाने की यह पहली घटना नहीं है. ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. जिसके कारण इंसान को अपनी जान गंवानी पड़ी है. फिलहाल इस घटना को रोकने लिए सरकार ने कदम तो उठा लिया है. लेकिन अब लोगों को सतर्क खुद रहना होगा. वहीं इस कोरोना वायरस के संकट काल में लड़कियां पिकनिक मानाने कैसे निकल गईं यह भी अपने आप में बड़ा सवाल है.