MP: छिंदवाड़ा के बरवानी में जलाशयों के पास लगा सेल्फी पर बैन, धारा 144 लागू- पेंच नदी में फंस गई थी 2 लड़कियां
नदी में फंसी लड़कियों को किया गया रेस्क्यू ( फोटो क्रेडिट- ANI )

सेल्फी के चक्कर में कई लोग हादसों का शिकार हो जाते हैं, नसीब के धनी होते हैं जो बच जाते हैं लेकिन कई लोग तो ऐसे भी होते हैं एक सेल्फी लेने की कोशिश में अपनी जान गंवा देते हैं. दरअसल ये ऐसे लोग होते हैं जो खतरनाक जगहों पर करीब जाकर सेल्फी लेने की कोशिश करते हैं. इसी कड़ी में मध्य की प्रदेश की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. जिसके मुताबिक अब छिंदवाडा के पेंच नदी के किनारे कोई भी शख्स सेल्फी नहीं ले पायेगा. राज्य की सरकार ने यहां पर धारा 144 लगा दिया है. दरअसल इसी नदी के किनारे परफेक्ट सेल्फी लेने की कोशिश में दोनों लड़कियां पेंच नदी के बीच में पत्थर पर जाकर बैठ गईं. जिसके बाद अचानक से नदी के पानी में बहाव बढ़ गया और दोनों उसमें फंस गई.

वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पंचायत सचिव के सहयोग और पुलिस एवं प्रशासन की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन कर दोनों को सुरक्षित नदी से निकाला गया. ये दोनों लड़कियां अपनी सहेलियों के साथ पिकनिक मनाने आई थी. वहीं इस घटना के बाद प्रशासन सतर्क हो गई है. इस तरह का हादसा दुबारा न हो और लोगों की जान जाए. इसके लिए पेंच नदी के किनारे सेल्फी लेने पर पाबंदी लगा दी गई है. यह भी पढ़ें:- मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में दो लड़कियों को सेल्फी का शौक पड़ा भारी, दोनों नदी में फंसी, देखें VIDEO.

ANI का ट्वीट:- 

बता दें कि सेल्फी के चक्कर में जान को दांव पर लगाने की यह पहली घटना नहीं है. ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. जिसके कारण इंसान को अपनी जान गंवानी पड़ी है. फिलहाल इस घटना को रोकने लिए सरकार ने कदम तो उठा लिया है. लेकिन अब लोगों को सतर्क खुद रहना होगा. वहीं इस कोरोना वायरस के संकट काल में लड़कियां पिकनिक मानाने कैसे निकल गईं यह भी अपने आप में बड़ा सवाल है.