भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर जुबानी जंग तेज हो गई है. बीजेपी हो या कांग्रेस अब यह सबित करने में जुटे हैं कि वे किसी से कम नहीं है. ठंडी के इस मौसम दोनों ही एक दूसरे के खिलाफ सवालों की बारिश करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में राहुल गांधी के एक बयान से सियासी गलियारे में हड़कंप मच गई है और उनपर बीजेपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इतना भड़क गए हैं कि मानहानि का दावा तक करने की चेतावनी दे डाली.
राहुल गांधी ने झाबुआ की रैली में सोमवार को बीजेपी पर हमला करते हुए शिवराज सिंह चौहान और उनके बेटे कार्तिकेय के नाम को लेकर पनामा पेपर्स से जोड़ दिया. जिसके बाद शिवराज सिंह चौहान राहुल गांधी पर भड़क गए और उन्होंने ट्विटर पर राहुल गांधी पर मानहानि का केस करने की बात कह डाली.
यह भी पढ़ें:- राहुल गांधी के पीएम बनाने के सपने को तोड़ सकती है उनकी ही ये सहयोगी पार्टी
चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में राहुल गांधी और शिवराज सिंह चौहान के बीच जुबानी जंग और तल्ख हो गई है. सोमवार को झाबुआ की रैली में राहुल गांधी ने पनामा पेपर्स और व्यापम के जरिए शिवराज सिंह चौहान और उनके बेटे कार्तिकेय के नाम को लेकर निशाना साधा. राहुल गांधी के इस हमले के जवाब में शिवराज ने ट्विटर पर राहुल गांधी पर मानहानि का केस करने का एलान किया है.
शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर लिखा, पिछले कई वर्षों से कांग्रेस मेरे और मेरे परिवार के ऊपर अनर्गल आरोप लगा रही हैं. हम सबका सम्मान करते हुए मर्यादा रखते हैं, लेकिन आज तो @RahulGandhi जी ने मेरे बेटे @yuva_kartikey का नाम पनामा पेपर्स में आया है कहा कर, सारी हदें पार कर दी! कल ही हम उन पर मानहानि का दावा कर रहे है.
पिछले कई वर्षों से कांग्रेस मेरे और मेरे परिवार के ऊपर अनर्गल आरोप लगा रही हैं। हम सबका सम्मान करते हुए मर्यादा रखते हैं, लेकिन आज तो @RahulGandhi जी ने मेरे बेटे @yuva_kartikey का नाम पनामा पेपर्स में आया है कहा कर, सारी हदें पार कर दी! कल ही हम उन पर मानहानि का दावा कर रहे है।
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 29, 2018
कार्तिकेय ने भी राहुल गांधी के बयान पर ट्विटर पर लिखा कि, आज @RahulGandhi जी ने मुझे ‘पनामा पपेर्स’में संलिप्त होने का झूठा बयान दिया है. मैं व्यथित हूँ कि बचपने की आड़ में सार्वजनिक मंच से मेरी व मेरे परिवार की प्रतिष्ठा खंडित की गई है. यदि 48 घंटे में उन्होंने माफी नहीं मांगी तो मैं उनपर कठोरतम कानूनी कार्यवाही के लिए बाध्य हो जाऊँगा.
आज @RahulGandhi जी ने मुझे ‘पनामा पपेर्स’ में संलिप्त होने का झूठा बयान दिया है।मैं व्यथित हूँ कि बचपने की आड़ में सार्वजनिक मंच से मेरी व मेरे परिवार की प्रतिष्ठा खंडित की गई है।
यदि 48 घंटे में उन्होंने माफी नहीं मांगी तो मैं उनपर कठोरतम कानूनी कार्यवाही के लिए बाध्य हो जाऊँगा
— Kartikey Singh Chauhan (@yuva_kartikey) October 29, 2018
राहुल गांधी के इस बयान पर मचा घमासान
राहुल गांधी ने सोमवार को मध्य प्रदेश के दौरे थे. जहां उन्होंने झाबुआ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि, ''उधर चौकीदार, इधर मामाजी; मामाजी के बेटे का नाम पनामा पेपर्स में निकलता है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती. महाकुंभ, ई-टेंडरिंग में मामाजी पैसा बनाते हैं.'' इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि पिछले 15 साल के बीजेपी शासन काल में मध्यप्रदेश के जनता के लिये कुछ नहीं किया गया बल्कि यहां व्यापम, ई टेंडरिंग जैसे घोटाले हुए.