BSP and RPF Fight Video: मध्य प्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर महिला कांस्टेबल से बदसलूकी के मामले में बीएसएफ (BSF) और आरपीएफ (RPF) जवानों के बीच बहस के बाद मारपीट हो गई. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. मारपीट के पीछे वजह यह ही कि बीएसएफ के जवान पर आरोप है कि उसने 3 महिला कांस्टेबल जो वर्दी में थी. उनके साथ नशे की हालत में अभद्रता और गलत व्यवहार किया. जिसकी खबर स्टेशन पर मौजूद RPF के जवानों को लगने के बाद मौके पर आ पहुंचे और BSF के जवानों से भीड़ गए.
वीडियो में इसमें देखा जा सकता है कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो रही है. इस बीच वहां आम लोगो दोनों पक्ष की तरफ से हो रहे मारपीट का तमाशा देख रहे हैं और BSF और RPF जवान लड़ रहे रहे हैं. इसी बीच किसी ने वीडियो बना लिया. जिस वीडियो को उसने वायरल कर दिया. जो अब RPF और BSF के मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह भी पढ़े: Bihar Police Fight Video: नालंदा में दो पुलिसकर्मी आपस में भिड़े, एक दूसरे पर बरसाए घूंसे, वीडियो वायरल
बीएसएफ और आरपीएफ के जवान आपस में भिड़े:
ग्वालियर स्टेशन पर सेना और RPF जवानों के बीच महिला कांस्टेबल को लेकर हुई भयंकर मारपीट#bsf | #rpf | #fight | #gwalior | #MadhyaPradesh pic.twitter.com/EaOIz3Yki4
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) October 19, 2024
BSF और RPF के अधिकारी मसले को हल करने में जुटे:
फिलहाल महिला कांस्टेबल के साथ छेड़छाड़ की हुई घटना को देखते हुए बीएसएफ के जवान को पड़ाव थाने के हवाले कर दिया गया. वहीं इसकी सूचना मिलने पर आरपीएफ और सेना के आला अधिकारी को मिलने के बाद मामला तूल ना पकड़े मसले को हल करने में जुट गए.