उज्जैन: मध्यप्रदेश के उज्जैन में बारात में बजने वाले डीजे के तेज म्यूजिक के चलते एक युवक की मौत हो गई. उज्जैन के इंगोरिया में एक युवक डीजे पर डांस करते-करते अचानक बेहोश हो गया. फिर उसको होश ही नहीं आया. दोस्त उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक अपने दोस्त की बारात में आया था. डॉक्टर्स के मुताबिक डीजे (DJ Music) की तेज आवाज (Loud Sound) की वजह से उसे हार्ट अटैक (Heart Attack) आया है. Viral Video: शादी में दूल्हे ने गले में पहना था नोटों का हार, दोस्त ने बड़ी ही सफाई से चुराए पैसे
उज्जैन के पास अम्बोदिया डेम निवासी 18 साल का लाल सिंह अपने दोस्त विजय की शादी में शामिल होने ताजपुर आया था. गुरुवार को विजय की बारात गांव में निकल रही थी. रात के करीब 12:30 बजे लालसिंह दोस्तों के साथ डीजे के पीछे डांस करने लगा. लाल सिंह बारात में डांस करते-करते खुद अपना वीडियो बना रहा था. वीडियो में उसके चेहरे पर कोई थकान नहीं दिख रही है. उसके दोस्तों ने बताया कि रास्ते में लालसिंह ने एक जगह पानी पीया और फिर से नाचना शुरू कर दिया. इस बीच लालसिंह अचानक बेहोश होकर नीचे गिर गया.
DJ में डांस करने वाले सावधान!
उज्जैन में शादी समारोह में डांस करने के दौरान 18 वर्षीय युवक की मौत.डीजे पर डांस करने के दौरान युवक को आया दिल का दौरा.डांस करते समय खुद के मोबाइल से बना रहा था वीडियो,#Ujjain #ViralVideo #Viral pic.twitter.com/Jen35dRXId
— Monu Lodhi (@monu_lodh) May 6, 2022
बेहोश दोस्त को लेकर पुरण सिंह ताजपुर के एक अस्पताल पहुंचे, जहां से उसे उज्जैन रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल में डॉक्टर ने लालसिंह को मृत घोषित कर दिया. थाना प्रभारी गजेन्द्र पचोरिया ने बताया कि युवक की बारात में नाचते समय मौत हो गई है. युवक आईटीआई (ITI) पढ़ रहा था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि लालसिंह के दिल में खून का थक्का जमा हुआ था. अस्पताल के डॉक्टर जितेंद्र शर्मा के मुताबिक, DJ के तेज म्यूजिक के चलते ऐसा हुआ.
डॉक्टर के मुताबिक DJ या अन्य बड़े साउंड सिस्टम से जब तेज आवाज में बजाया जाता है तो शरीर में असामान्य गतिविधियां होती हैं. तय सीमा से ज्यादा डेसिबल वाला साउंड मानव शरीर के लिए हानिकारक होता है. इसका असर हार्ट और ब्रेन दोनों पर हो सकता है, जिस लड़के की नाचते हुए मौत हुई है, उसका विसरा जांच के लिए रखा गया है.