Viral Video: शादी में दूल्हे ने गले में पहना था नोटों का हार, दोस्त ने बड़ी ही सफाई से चुराए पैसे
शख्स ने दिखाई हाथ की सफाई (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: देश में इन दिनों शादियों का सीजन (Wedding Season) जोरों पर है. अधिकांश शादियों (Weddings) से जुड़ी कोई न कोई मजेदार घटना सोशल मीडिया (Social Media) पर सुर्खियां बटोरने लगती है. खासकर दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom) से जुड़े दिलचस्प वीडियो लोगों को खूब पसंद आते हैं. इसी कड़ी में दूल्हे और उसके दोस्त का एक बेहद मजेदार वीडियो वायरल (Funny Viral Video) हो रहा है, जिसमें दूल्हा नोटों से बनी माला (Garland of Notes) अपने गले में पहने हुए नजर आ रहा है, जबकि उसके बगल में बैठा दोस्त बड़ी ही चालाकी से नोटों की माला से एक नोट चुराकर अपनी जेब में डालते हुए दिखाई दे रहा है. यह वीडियो इतना दिलचस्प है कि यह देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग इसे देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.

इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई हैं. वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- अब इसी पैसे से गिफ्ट दूंगा. वहीं एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा है- धंधा करो तो बड़ा करो भाई, वरना ना करो. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- आज का जुगाड़ हो गया. यह भी पढ़ें: Viral Video: देसी दुल्हन ने पति को पूल में धकेला, उसके बाद जो हुआ...देखें वीडियो

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Meemlogy (@meemlogy)

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दूल्हा चारपाई पर बैठा हुआ है. उसके गले में नोटों से बनी एक माला नजर आ रही है. नोटों की माला गले में पहने इस दूल्हे के आसपास उसके घरवाले और दोस्त भी बैठे हुए हैं. इसी दौरान दूल्हे के पास बैठा एक शख्स उसके नोटों की माला से पैसे चुराने की कोशिश में लगा है. वो बड़ी ही चालाकी से माला से एक नोट चुराकर अपनी जेब में रख लेता है और इसकी भनक दूल्हे को भी नहीं लगती है. हालांकि शख्स जब इस कारनामे को अंजाम दे रहा होता है, तभी वहां पर मौजूद एक शख्स इसे अपने कैमरे में कैद कर लेता है.