MP Assembly Election Results 2023: सीएम शिवराज का दावा, पीएम मोदी के नेतृत्व में BJP मध्य प्रदेश में पूर्ण बहुमत से बनाएगी सरकार
Photo Credits: PTI

नई दिल्ली/भोपाल, 3 दिसंबर : मतगणना के शुरुआती रुझानों के साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh ChauhanR) ने राज्य में फिर से सरकार बनाने का दावा कर दिया है.

चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भाजपा राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ फिर से सरकार बनाने जा रही है. चौहान ने भाजपा के सभी प्रत्याशियों को हृदय से शुभकामनाएं भी दी हैं. यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Election 2023 Results Winners List: चुनाव नतीजों का दिन, यहां देखें छत्तीसगढ़ में किस सीट से कौन जीत रहा

शिवराज सिंह चौहान ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, "भारत माता की जय, जनता जनार्दन की जय. आज मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं और मुझे विश्वास है कि जनता के आशीर्वाद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ फिर सरकार बनाने जा रही है. भाजपा के सभी प्रत्याशियों को हृदय से शुभकामनाएं."