MP Accident: भोपाल में स्टंट करते समय जिप्सी पलटी, हादसे में एक घायल

मिली जानकारी के अनुसार सोफिया कॉलेज के मैदान में अजीम कैफ नाम का युवक जिप्सी को लगभग 70 किलो मीटर की रफ्तार से दौड़ा रहा था. तभी अचानक पिछला पहिया निकल गया और वाहन असंतुलित होकर पलट गया. वाहन ने लगभग तीन पलटी खाई और वाहन के भीतर बैठा युवक उसकी चपेट में आ गया. यह गंभीर रुप से घायल हुए है. घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: ANI)

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी में कार दौड़ाने प्रतियोगिताएं भले ही कोरोना महामारी (Coronavirus) के कारण बंद हों, लेकिन अनलॉक (Unlock) होते ही कार के शौकीन राइडिंग की प्रैक्टिस में लग गए हैं. रविवार की शाम को राजधानी के सोफिया कॉलेज (Sofia College) के मैदान में तेज रफ्तार से दौड़ रही जिप्सी से अजीम कैफ (Azim Kaif) नाम युवक स्टंट कर रहा था तभी वाहन का पिछला पहिया निकल जाने से वाहन ने तीन पलटी खाई, जिसमें एक युवक घायल हुआ है. घायल का निजी अस्पताल में इलाज जारी है. Bhopal: कोरोना के डर से भोपाल में पति ने किया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तो पत्नी ने उठाया मर्दानगी पर सवाल

मिली जानकारी के अनुसार सोफिया कॉलेज के मैदान में अजीम कैफ नाम का युवक जिप्सी को लगभग 70 किलो मीटर की रफ्तार से दौड़ा रहा था. तभी अचानक पिछला पहिया निकल गया और वाहन असंतुलित होकर पलट गया. वाहन ने लगभग तीन पलटी खाई और वाहन के भीतर बैठा युवक उसकी चपेट में आ गया. यह गंभीर रुप से घायल हुए है. घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया गया है कि पुराने भोपाल क्षेत्र के लगभग डेढ दर्जन राइडर प्रेक्टिस के लिए जमा हुए थे. साथ ही वहां दर्शकों की भी खासी मौजूदगी थी. अजीम ने वाहन को तेज रफ्तार से भगाया और स्टंट किया, इसी दौरान वाहन का पिछला एक पहिया निकल गया और हादसा हुआ.

Share Now

\